भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर के मैदान में खेला जा रहा है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई के द्वारा युवा टीम का चुनाव किया है। इसी कारण बांग्लादेश के सामने भारत की एक युवा टीम है लेकिन आईपीएल के कारण इन खिलाड़ियों के पास काफी अनुभव है।
इस सीरीज के पहले मुकाबलें में भारत की तरफ से मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी अपना डेब्यू कर रहे है। मयंक यादव ने आईपीएल में अपने गति से सभी बल्लेबाजों को परेशान किया था वहीं उन्होंने अपने इसी प्रदर्शन को इस टी20 मुकाबलें में भी जारी रखा है।
Mayank Yadav की पहली इंटरनेशनल विकेट
The first of many more! ⚡️
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
📽️ WATCH Mayank Yadav's maiden international wicket 😎
Live - https://t.co/Q8cyP5jXLe#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Q0XvZGBQrq
मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मुकाबलें में भी सभी फैन्स का ध्यान आकर्षित किया है। इस मैच में अपने स्पेल की दूसरी ओवर के दौरान ही उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट चटकाया है। उन्होंने बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज़ महमुदुल्लाह को आउट किया है।
उन्होंने इस मुकाबलें के 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक तेज़ गेंद डाली जहां महमुदुल्लाह ने ऑफ साइड में शॉट खेला लेकिन वें इस गेंद को वाशिंगटन सुंदर के हाथो में मार बैठे थे। इस से पहले मयंक यादव ने अपने पहले ओवर में कमाल किया था जहां उन्होंने टी20 मुकाबलें में मैडन ओवर डाला है।
बांग्लादेश की हालत खराब
इस मुकाबलें में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर दबाब बनाकर रखा है। इस खबर को लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम 10 ओवर में 5 विकेट गवाकर सिर्फ 64 रन बना पाई है।
भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने शानदार शरूआत दिलाई थी जिन्होंने अभी तक 2 विकेट चटकाए है, वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 विकेट चटकाए है वहीं एक विकेट मयंक यादव ने एक विकेट चटकाया है।
READ MORE HERE :
‘फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA
"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा
EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!