लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में अच्छी शरूआत की है जहाँ इस सीजन में उन्होंने अभी तक 6 मुकाबले खेले है जिसमें उन्हें 4 मुकाबलों में जीत मिली थी। इस सीजन की शरूआत में लखनऊ सुपर जायंट्स से फैंस को ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को चौकाया हैं।

इस सीजन की शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में काफी खिलाड़ियों को चोट लगी थी जिस कारण कुछ खिलाड़ी इस सीजन से बाहर हो गए थे वहीं कुछ खिलाड़ी मुकाबला मिस कर रहे थे। इस लिस्ट में अपनी गति से सभी को चौकाने वाले गेंदबाज़ Mayank Yadav का भी नाम था।

Mayank Yadav की होगी वापसी:

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इसी बीच Mayank Yadav को लेकर खुशखबरी मिली है जहाँ इस सीजन में उनकी वापसी होने वाली हैं। खबरों के अनुसार मयंक यादव अब फिट हो चुके है और जल्द ही टीम के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं।

Mayank Yadav की गति ने किया था इम्प्रेस:

इस टूर्नामेंट में मयंक यादव के बारे में बात की जाए तो उन्होंने पिछले सीजन डेब्यू करते हुए सभी को अपनी गति से काफी ज्यादा इम्प्रेस किया था। उन्होंने 4 मुकाबलों में 7 विकेट चटकाए थे और उनका सामना करना हर बल्लेबाज़ को मुश्किल नजर आ रहा था।

उन्होंने पिछले सीजन के दौरान 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भी गेंद फेंकी थी जिस वजह से वें सुर्खियों में आए थे। फैंस उम्मीद लगा रहे है कि वें ऐसे ही अगर अपने गति पर काम करते रहे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद का रिकॉर्ड भी वें तोड़ सकते हैं।

Mayank Yadav celebrates his first international wicket, India vs Bangladesh, 1st T20I, Gwalior, October 6, 2024

लंबे समय से है एक्शन से दूर:

मयंक यादव को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौक़ा मिला था लेकिन उसके बाद उन्हें कमर के चोट का सामना करना पड़ा। इसी वजह से वें अक्तूबर से ही क्रिकेट से दूर हैं। वें अगर टीम में आते है तो वें आकाश दीप को रिप्लेस कर सकते हैं।

Read More Here:

नो बॉल, नॉट आउट और फिर स्टंपिंग... बचते-बचते आखिर फंस ही गए Ayush Badoni, MS Dhoni के 'मास्टरप्लान' ने 5 गेंदों में किया खेल खत्म

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।