Mayank Yadav Fitness Update: IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक अच्छी और एक बुरी खबर है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव ने बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है। मयंक नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर लगी चोट के बाद से ही रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। ऐसे में LSG के फैंस की उम्मीद बढ़ने लगी है कि मयंक आगामी सीजन में अपनी धारदार गेंदबाजी से सबका मन मोहने वाले हैं।
मयंक यादव की फिटनेस में सुधार
स्पोर्ट्स तक में छपी एक रिपोर्ट अनुसार मयंक यादव नेट्स में अच्छा कर रहे हैं और धीरे-धीरे उनकी फिटनेस उस स्तर पर पहुंचने का अनुमान है, जहां उन्हें मैच खेलने के लिए क्लीन चिट मिल जाएगी। हालांकि अभी इस तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई है। लखनऊ को सिर्फ इतना इंतजार है कि सेंटर ऑफ एक्सेलेंस, कब मयंक को मैच खेलने की अनुमति देता है।
लखनऊ के लिए अच्छी बात यह है कि Mayank yadav ने छोटे रन-अप से गेंदबाजी शुरू कर दी है। इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि 22 वर्षीय मयंक को IPL 2025 के लिए लखनऊ टीम ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में 157 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर खूब सनसनी मचाई थी।
कब LSG को जॉइन करेंगे Mayank Yadav?
LSG मैनेजमेंट को उम्मीद है कि Mayank Yadav 11 या 12 अप्रैल तक टीम को जॉइन कर सकते हैं। इसका मतलब मयंक IPL 2025 सीजन में लखनऊ के लिए पहले 6-7 मैच मिस कर चुके होंगे। आपको याद दिला दें कि आईपीएल 2024 में अपने पहले दोनों मैचों में मयंक यादव ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था।
मगर पिछले सीजन भी वो चोटों से त्रस्त रहे थे, जिसके कारण पूरे सीजन में वो केवल 4 ही मैच खेल पाए थे। IPL 2025 की लखनऊ टीम को देखें तो उसमें आकाशदीप, आवेश खान, शमार जोसेफ और मोहसिन खान जैसे प्रतिभाशाली फेसर मौजूद हैं।
Read More Here:
राजस्थान रॉयल्स के टॉप 5 बल्लेबाज, जो टीम को दूसरी बार जीता सकते हैं आईपीएल का खिताब!
लखनऊ सुपर जायंट्स के टॉप 5 बल्लेबाज, इतने खूंखार बैट्समैन शायद ही किसी दूसरी टीम में होंगे!