MCG Will Celebrate 150 Years Of Test Cricket: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट (Test Cricket) के रूप में खेला गया। यह पहला टेस्ट 1877 में खेला गया था। दोनों के बीच यह पहली भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुई थी। अब इसी मैदान पर क्रिकेट के 150 साल पूरे होना का जश्न मनाया जाएगा। डे-नाइट के जरिए यह सेलिब्रेशन होगा।

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच होगा मैच (Test Cricket)

बता दें कि क्रिकेट के 150 साल पूरे होने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच (IND vs ENG) मेलबर्न में डे-नाइट टेस्ट (Test Cricket) खेला जाएगा। दोनों के बीच यह ऐतिसाहिक भिड़ंत 11 से 15 मार्च 2027 में होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ इस मुकाबले को लेकर जानकारी साझा की गई।

बता दें कि जिस तरह 1877 में मेलबर्न में पहला डे-नाइट टेस्ट खेला गया था। उसी तरह 100 साल पूरे होने पर 1977 में लाल गेंद से डे-नाइट टेस्ट का आयोजन हुआ था। इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए 150 साल पूरे होने पर भी डे-नाइट टेस्ट का आयोजन होगा। यह मैच पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा।

क्या बोले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, "एमसीजी में 150वीं वर्षगांठ टेस्ट महान क्रिकेट आयोजनों में से एक होगा और फ्लडलाइट रोशनी में खेलना हमारे खेल की विरासत और टेस्ट क्रिकेट के आधुनिक विकास का जश्न मनाने का एक शानदार तरीका होगा।"

CEO ने आगे कहा, "इससे यह सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी कि ज्यादा लोग इसमें भाग ले सकें और इस शानदार मौके को देख सकें। शताब्दी टेस्ट में कई यादगार परफॉर्मेंस हुए, जिनमें डेविड हुक्स के जरिए टोनी ग्रेग की गेंद पर लगातार पांच चौके, रिक मैककोस्कर के जरिए टूटे जबड़े के साथ बल्लेबाजी करना और डेरेक रैंडल का ताबड़तोड़ शतक शामिल है और मुझे पूरा यकीन है कि 150वां टेस्ट मैच लाइफलॉन्ग मेमोरी बनाएगा।

Read more:

RJ Mahvash ने किया Yuzvendra Chahal की एक्स-वाइफ को टारगेट? वीडियो जारी कर निकाली भड़ास