Ram Charan: रविवार को श्रीनगर के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद का समर्थन करने के लिए "मेगा पावर स्टार" राम चरण के आने से ISPL में चार चाँद लग गए। को-ऑनर्स "द रजाक फैमिली" के साथ, अभिनेता और टीम के मालिक, स्टैंड से चीयर करते हुए देखे गए। उनकी उपस्थिति ने माहौल को रोमांचित कर दिया। इसके बाद फाल्कन्स ने 13 रन की रोमांचक जीत हासिल की और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की हो करी।
खिलाड़ियों से की बातचीत
राम चरण ने खिलाडियों की हौसलाअफजाई करी जिससे प्रशंसकों में उत्साह भर गया। इसी के साथ उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की, तस्वीरें खिंचवाईं और मैच से पहले प्रोत्साहन के कुछ शब्द भी कहे ।
फाल्कन राइजर्स हैदराबाद की शानदार जीत
फाल्कन राइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीनगर के वीर ने दो ओवर में एक विकेट के नुकसान पर छह रन बनाये और 10 ओवर में मात्र 64 रन बनाने में ही कामयाब रहे, जिसके बाद Hyderabad 13 रनो से शानदार जीत अपने नाम करने में सफल रही