भारतीय क्रिकेट टीम अभी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही थी। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने काफी आसानी से बांग्लादेश को 2-0 इस टेस्ट सीरीज में मात दिया है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने ऑल राउंड प्रदर्शन किया था वहीं बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भी अपने खेल से सभी को इम्प्रेस किया है।
Mehidy Hasan Miraz ने रोहित शर्मा को दिया बल्ला गिफ्ट:
कानपुर टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मेहदी हसन मिराज़ ने दोनों ही पारियों में आउट किया था वहीं इस मुकाबले के बाद मेहदी हसन ने रोहित शर्मा को अपनी ही कंपनी का बल्ला गिफ्ट दिया है। रोहित शर्मा को बल्ला देते हुए मेहदी ने कहा कि “मैं रोहित शर्मा के साथ हूँ और मैं उन्हें अपनी कंपनी का बल्ला गिफ्ट कर रहा हूँ।“ ये मेरा सपना था और अब मैं बहुत खुश हूँ।”
रोहित शर्मा ने वहीं मेहदी हसन को इस नै शरूआत के लिए बधाई दी है जहां उन्होंने कहा कि “मैं मेहदी को लंबे समय से जानता हूं। वह एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं और मुझे गर्व है कि उन्होंने अपना खुद का बैट बिजनेस शुरू किया है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि उनकी कंपनी खूब सफल होगी।”
Mehidy Hasan Miraz ने विराट कोहली को भी दिया बल्ला:
मेहदी हसन मिराज़ ने विराट कोहली को भी अपनी कंपनी का बल्ला गिफ्ट में दिया है। विराट कोहली ने उन्हें बंगला में कहा कि “एमकेएस बैट खूब भालो अची"। विराट कोहली ने आगे उन्हें कहा कि “यह बहुत अच्छा बैट है। आपको शुभकामनाएं। आप लोग बहुत बढ़िया बल्ला बना रहे हैं और सभी क्रिकेटरों के लिए ऐसे ही बनाते रहिए। अच्छी क्वालिटी के सामान दो।"
Mehidy Hasan gifted his Company's bat to Virat Kohli. 👌
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 2, 2024
King Kohli wishing him for the future - A lovely Video. 🌟pic.twitter.com/A4zNXVQB72
शुरू की है नई कंपनी:
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मेहदी हसन मिराज़ ने हाल ही में अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक बल्ले की कंपनी शुरू की है। उनकी कंपनी का नाम एमकेएस स्पोर्ट्स है। उनके इस कंपनी के सोशल मीडिया पर हमें इस से जुडी हुई फोटो और विडियो मिलती रहती है।
READ MORE HERE:
अपनी झूठी इंजरी की चोट पर भड़के Mohammed Shami, कहा ‘इस तरह की बकवास खबरें क्यों...’
Hardik Pandya का उमड़ा अपने बेटे के लिए प्यार, कहा ‘मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा’
Ruturaj Gaikwad को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिलेगा मौक़ा, कोई नहीं समझ पाया बीसीसीआई का प्लान