Men's T20 Emerging Asia Cup 2024: टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 ओमान की मेजबानी में खेला गया। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें भारतीय टीम भी शामिल थी। भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों के होने के बावजूद अफगानिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है। अफगानी टीम ने सबसे पहले भारत जैसी मजबूत टीम को सेमीफाइनल में हराया और फिर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी भारत के आईपीएल टैलेंट पर भारी पड़े। दरअसल, इमर्जिंग एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के हाथों में थी। तो वहीं टीम में अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह, अंशुल कंबोज और वैभव अरोड़ा जैसे युवा होनहार खिलाड़ी मौजूद थे। हालांकि, इसके बाद भी अफगानी टीम ने भारत को सेमीफाइनल में रौंदा और फाइनल में जगह बनाई। अब इस टीम ने फाइनल में भी श्रीलंका को हराकर ट्राफी को अपने नाम कर लिया है।
फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
अगर फाइनल मैच की बात करें तो इस मुकाबले में श्रीलंका ए ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, यह फैसला उन्हीं पर भारी पड़ गया क्योंकि टीम ने मात्र 15 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। तो वहीं 65 रनों पर श्रीलंका ए की आधी टीम पवेलियन वापस लौट चुकी थी। इसके बाद श्रीलंका की टीम के लिए युवा खिलाड़ी सहान अराचिगे ने 47 गेंद पर 6 चौके की मदद से 64 रनों की पारी खेली। उनकी शानदार पारी के दम पर श्रीलंका ए ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए।
श्रीलंका के गेंदबाजों ने इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी की थी। हालांकि, अफगानी बल्लेबाज कुछ और सोचकर ही मैदान पर आए थे। इस टीम ने अपना पहला विकेट बिना कोई रन बनाए ही पहली गेंद पर ही गंवा दिया था। इसके बाद सदीकुल्लाह अटल ने 55 गेंद पर नाबाद 55 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। अफगानिस्तान ए ने इस मुकाबले में 18.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए। इसी के साथ उन्होंने मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया।
READ MORE HERE :
IPL 2025 CSK RETENTION LIST: एमएस धोनी सहित इन खिलाड़ियों को चेन्नई ने किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट