MI Capetown Becomes SA20 Champion First Time Ever Defeated Sunrisers Eastern Cape by 76 Runs MI vs SRH SA20 Final: दक्षिण अफ्रीका की लीग SA20 2025 के फाइनल में MI केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब MI की टीम ने एसए20 लीग का खिताब जीता है। इस मैच में MI की टीम ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 181 रन लगा दिए थे, लेकिन जवाब में सनराइजर्स की पूरी टीम 105 रनों पर सिमट गई।

MI Capetown Becomes SA20 Champion First Time Ever Defeated Sunrisers Eastern Cape by 76 Runs MI vs SRH SA20 Final

MI केपटाउन की टीम ने इस बार टेबल टॉप किया था और लीग स्टेज में खेले गए दोनों मैचों में सनराइजर्स की टीम पर विशालकाय जीत दर्ज की थी। वहीं फाइनल में भी उसने पिछली 2 बार की चैंपियन टीम को मात देकर खिताब उठाया है। अब मुंबई इंडियंस दुनिया में ऐसी पहली फ्रैंचाइजी बन गई है, जिसने दुनिया की किसी भी लीग में भाग लिया है वहां उसने परचम लहराया है।

यह MI फ्रैंचाइजी द्वारा जीता गया 11वां खिताब है। इससे पहले उसने पांच बार IPL ट्रॉफी जीती है, दो बार चैंपियंस लीग टी20, एक बार वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL), एक बार ILT20, एक बार SA20 और एक बार MLC20 लीग का खिताब जीता है। पिछले सीजन M केपटाइन पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रही थी, लेकिन इस बार उसने शानदार रिटर्न करते हुए खिताबी जीत दर्ज की है।

मैच का सार

इस मैच में MI केपटाउन ने पहले बैटिंग की, जिसे रासी वैन डर दुसें और रायन रिकेल्टन ने बढ़िया शुरुआत दिला। दोनों ने 10 से ज्यादा के रन-रेट से रन बनाए, दुसें 23 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रिकेल्टन ने 15 गेंद में 33 रन की तूफानी पारी खेली। डेवाल्ड ब्रेविस का बल्ला भी जमकर बरसा, जिन्होंने 18 गेंद में 38 रन बनाए। इस तरह टीम 181 रनों के विशाल स्कोर तक जाने में सफल रही।

जब सनराइजर्स ईस्टर्न केप 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम की शुरुआत ही बहुत खराब रही क्योंकि उसके 2 विकेट तो 8 रन के भीतर ही गिर गए थे। टोनी डी जोरजी ने कुछ देर क्रीज पर डटे रहकर 26 रन बनाए और उन्होंने टॉम एबेल के साथ मिलकर 57 रनों की साझेदारी भी की, लेकिन उनके आउट होने के बाद सनराइजर्स की पूरी टीम ही ढह गई। कैगिसो रबाडा ने कहर बरपाते हुए मैच में कुल 4 विकेट लिए।

Read More Here:

PAK vs NZ : न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, बीच मैच ये वहुमुल्य खिलाड़ी हो गया चोटिल!

Pakistan Vs New Zealand: माइकल ब्रेसवेल की तेज़ तर्रार गेंद के आगे नहीं टिक पाए बाबर आजम, ग्लेन फिलिप्स की पकड़ ने भेजा पवेलियन

दूसरे वनडे से पहले Virat Kohli हुए फिट, टीम इंडिया में होगी वापसी!

Nathan Lyon ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए 550 विकेट!