Washington Sundar के लिए नीलामी में भिड़ने वाली हैं ये 3 टीमें, ऑक्शन में करोड़ों लुटाने को तैयार

IPL 2025 में टीम इंडिया के युवा हरफनमौला खिलाड़ी Washington Sundar के लिए 3 टीमें अपनी रूचि दिखा रही हैं। इसमें मुंबई, चेन्नई और गुजरात की टीम शामिल है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Washington Sundar  IPL 2025

Washington Syndar

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
Washington Sundar: IPL 2025 से पहले तमाम खिलाड़ी इस बार दूसरी टीम में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। कई दिग्गज खिलाड़ी भी इस बार नीलामी का हिस्सा होंगे। इसी कड़ी में टीम इंडिया के युवा स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का नाम भी शामिल है। सुंदर फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं और पिछले सीजन उन्हें एक या दो मैचों में खेलने का मौका मिला था। ऐसे में हैदराबाद की टीम इस बार सुंदर को रिलीज कर सकती है।

सुंदर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के होने के बावजूद सुंदर भारत के लिए मुकाबले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि उनके लिए तीन-तीन फ्रेंचाइजी आपस में बढ़ाने वाली हैं।

मुंबई, चेन्नई और गुजरात नीलामी में Washington Sundar के लिए होंगी आमने सामने

सुंदर किसी भी टीम के लिए बल्ले और गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। उनके इसी ऑलराउंड खेल को देखते हुए नीलामी में उनके लिए तीन टीम में बोली लगाती हुई नजर आएंगी। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस भी शामिल है। मुंबई को आईपीएल 2024 के दौरान एक अच्छे स्पिनर की कमी खलती हुई दिखाई दी थी और इसको दूर करने के लिए मुंबई सुंदर के लिए महंगी बोली लगा सकती है।

चेन्नई अपने घर पर 7 मुकाबला खेलती हुई दिखाई देगी, जहां पर पिच स्पिनर को मदद करती हुई नजर आती है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी सुंदर के लिए बोली लगा सकती है। ये युवा खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है। तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम भी सुंदर में अपनी रुचि दिखा रही है। गुजरात वाशिंगटन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरी कोशिश करती हुई नजर आएगी

पुणे में हासिल किया था 11 विकेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था। इस मैच को कीवी टीम ने अपने नाम किया था और इसी के साथ उन्होंने भारत में एक ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की। इस मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर को टीम में मौका दिया गया था और उन्होंने गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए थे। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए अब सभी टीम उनके लिए बोली लगा सकती है।

 

 

READ MORE HERE :

आईपीएल में अपने भविष्य को लेकर MS Dhoni ने अब दिया ये बड़ा हिंट, जानिए ‘थाला’ ने क्या कहा?

IPL 2025 में नई टीम में दिखाई दे सकते हैं Rishabh Pant! इस फ्रैंचाइजी का नाम सबसे आगे

Mumbai Indians ने अगर छोड़ा साथ तो LSG बनाएगी Suryakumar Yadav को टीम का कप्तान, पढ़े रिपोर्ट!

दिल्ली कैपिटल्स या कोलकाता नाईट राइडर्स! आईपीएल 2025 में किस टीम से खेलेंगे Shreyas Iyer ?

Latest Stories