MI IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन

MI IPL 2025 RETENTION LIST: आईपीएल के अगले सीजन के लिए मुंबई ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इसमें दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों को भी रिटेन किया गया है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
MI IPL 2025 Retention List

MI IPL 2025 RETENTION LIST

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MI IPL 2025 RETENTION LIST: आईपीएल की सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है और इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस भी शामिल है। मुंबई ने रिटेन किये गए लिस्ट में सबसे पहले दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे रखा है। बता दें कि इसी बीच ऐसी खबरें सामने आ रही थी रोहित शर्मा को आईपीएल 2025 से रिलीज किया जा सकता है। हालाँकि, फ्रैंचाइजी ने रोहित को भी रिटेन किया है। तो वहीं हार्दिक पांड्या को भी मुंबई ने रिटेन किया है और रोहित-हार्दिक आईपीएल के अगले सीजन में साथ में खेलते हुए दिखाई देंगे। यहाँ पर मुंबई द्वारा रिटेन किये गए सभी प्लेयर्स की लिस्ट शामिल है।

मुंबई ने इन खिलाड़ियों किया रिटेन-

1. जसप्रीत बुमराह

दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मुंबई ने रिटेन किया है और वे अगले सीजन भी इसी टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। बुमराह बहुत ही कंजूसी के साथ रन खर्च करते हैं और अगले सीजन में भी वे मुंबई के लिए बल्लेबाजों के स्टंप उखाड़ते हुए दिखाई देंगे। बुमराह ने अब तक आईपीएल में कुल 133 मैच खेले हैं और इस दैरान 7.3 की इकोनॉमी के साथ रन खर्च करते हुए 165 विकेट अपने नाम किये हैं।

2. हार्दिक पांड्या 

हार्दिक पांड्या को मुंबई ने आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस से ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया था। अब उन्हें फ्रैंचाइजी ने अगले सीजन के लिए भी रिटेन किया है और खेलते हुए दिखाई देंगे। हार्दिक ने आईपीएल में अब तक 137 मैच खेले हैं और इस दौरान लगभग 29 की औसत और 145.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 2525 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं. तो वहीं गेंदबाजी के दौरान भी 64 विकेट अपने नाम किये हैं।

3. रोहित शर्मा 

फ्रैंचाइजी को 5 बार चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को भी रिटेन किया गया है। रोहित इस सीजन भी एक बल्लेबाज के तौर पर टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। शर्मा ने अब तक आईपीएल में 257 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने लगभग 30 की औसत 131.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 6628 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 43 अर्धशतक निकले हैं।

4. सूर्यकुमार यादव 

टी-20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी मुंबई ने रिटेन किया और वे इसी टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। अगर सूर्या के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 150 मुकाबले खेले है और 32 की औसत और 145.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 3594 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं।

5. तिलक वर्मा

युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को आईपीएल 2024 के दौरान देखने को मिला था और उन्हें फ्रैंचाइजी ने एक बार फिर से रिटेन किया है।

 

READ MORE HERE :

IPL 2025 Retention Live Streaming Updates: कब और कहाँ देखें आईपीएल रिटेंशन का पूरा प्रोग्राम, जानिए यहाँ

RCB Retain Player List: आरसीबी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की जारी की लिस्ट, कोहली और फाफ़ के साथ...

BCCI ने युवा खिलाड़ियों को दी सौगात, आईपीएल ऑक्शन से पहले लिया बड़ा फैसला!

IPL Auction 2025 के लिए सभी टीमें कितने रुपए तक खर्च कर सकती हैं? जानिए यहाँ

Latest Stories