अमेरिकन टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का फाइनल एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) ने सिएटल ऑर्कास (Seattle Orcas) को हराकर जीत लिया है। अमेरिका के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेले गए एमएलसी लीग के फाइनल मुकाबले को एमआई न्यूयॉर्क ने अपने कप्तान निकोलस पूरन, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और स्पिनर राशिद खान के शानदार प्रदर्शन के चलते 7 विकेट से जीता।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन
निकोलस पूरन का तूफानी शतक
NICHOLAS POORAN'S BLISTERING CENTURY HELPS MI NEW YORK CLINCH MAJOR LEAGUE CRICKET TITLE
— Major League Cricket (@MLCricket) July 31, 2023
✨ Nicholas Pooran 137*(55)
✨ Trent Boult 4/34 (3.0)
✨Quinton de Kock 87(52)
Match report ➡️ https://t.co/gIzP0zm78F pic.twitter.com/2TyXV3Ss7O
फाइनल में 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) की शुरुआत अच्छी नहीं रही, खाता खुलने से पहले ही स्टीवन टेलर आउट हो गए। लेकिन फिर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) कहर बनकर गेंदबाजों पर टूट पड़े, जिसने सिएटल ऑर्कास के गेंदबाजों में खलबली मच गई। एमआई न्यूयॉर्क ने केवल 16 ओवरों में ही टार्गेट को चेज़ कर खिताब जीत लिया।
ये भी पढ़ें: IND vs WI: Team India की शर्मनाक हार, West Indies ने दी 6 विकेट से मात
पूरन ने कप्तानी पारी खेलते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। इस मैच में किरोन पोलार्ड की जगह वो MI New York की कमान संभाल रहे थे। उन्होंने अपना शतक मात्र 40 गेंदों में ही पूरा कर लिया। पूरन ने मात्र 55 गेंदों में 10 चौके और 13 छक्कों की मदद से 137 रनों की नाबाद पारी खेली।
Words can't describe this feeling pic.twitter.com/NABJNFzU8V
— NickyP (@nicholas_47) July 31, 2023
एमआई न्यूयॉर्क के अन्य बल्लेबाजों जहाँगीर, डेवाल्ड ब्रेविस और टिम डेविड ने दूसरे छोर से पूरन को अच्छा सहयोग दिया। पूरन ने अपनी पारी के दौरान किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा, आखिरकार अपने अपने दम पर MI New York को चैम्पियन बनाकर ही दम लिया।
ये भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur पर अब लगा 2 मैच का बैन, जुर्माना पहले ही लग चुका है
क्विंटन डी कॉक की शानदार पारी
COMMANDING VICTORY for the @MINYCricket in the inaugural #MajorLeagueCricket FINAL! 💙 🏏 🇺🇸 pic.twitter.com/64P36B6VMO
— Major League Cricket (@MLCricket) July 31, 2023
इससे पहले इस फाइनल मैच में टॉस जीतकर एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) ने सिएटल ऑर्कास (Seattle Orcas) को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। सिएटल ऑर्कास ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया। सिएटल ऑर्कास के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने आतिशी पारी खेली।
ये भी पढ़ें: Rohit ने बताया कब हो सकती है, Jasprit Bumrah की Team India में वापसी
डी कॉक ने मात्र 52 गेंदों पर 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके साथ-साथ शुभम रंजने और ड्वेन प्रिटोरियस ने भी टीम के लिए उपयोगी पारियाँ खेलीं। अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके और जल्दी-जल्दी आउट हो गए। जिससे टीम 200 का आंकड़ा छूने में सफल नहीं हुई। MI की ओर से ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और राशिद खान (Rashid Khan) ने 3-3 विकेट लिए। वहीं डेविड वीसे और स्टीवन टेलर को भी 1-1 विकेट मिला।