राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई को 9 विकेट से हराया, मुंबई का इस टूर्नामेंट का सफर लगभग खत्म हो गया है, लेकिन ज्यादा चिंता ये है कि मुंबई इंडियंस के लगभग 4-5 खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं,
अगर हम वर्ल्ड कप के नजरिए से बात करें तो ऐसे काफी खिलाड़ी हैं जिनका फॉर्म नहीं चल रहा है और वो आपको वर्ल्ड कप की टीम में खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं
तो आइए उन खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बात करते हैं
1. हार्दिक पंड्या - जबसे वो मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं तबसे न हार्दिक से बल्लेबाजी हो रही है और न ही गेंदबाजी। टीम इंडिया के पास हार्दिक के अलावा कोई दूसरा ऑलराउंडर विकल्प भी नहीं है और वो पहले से ही विश्व कप के लिए उप कप्तान चुने जा चुके हैं तो अगर इस बात को नजर में रखें तो ये पूरे देश के लिए काफी चिंता का विषय है
2. सूर्या कुमार यादव- जिस तरह से सूर्या कुमार यादव का फॉर्म इस आईपीएल के सीजन में चल रहा है वो किसी भी मैच में अच्छे टच में नहीं दिखे हैं हालाकी 5 मैचों में 2 अर्धशतक उनके बल्ले से आ गए हैं लेकिन पहले मैच में 0 पे आउट होना फिर तीसरे मैच में भी 0 पे आउट हो जाना और अपने पांचवें मैच में राजस्थान के खिलाफ भी जल्दी आउट हो जाना बहुत बड़ा चिंता का सबब है क्योंकि सूर्या विश्व कप में टीम इंडिया के बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने वाले हैं
3. रोहित शर्मा - टीम इंडिया के कप्तान ने हालाकि इस सीजन सीएसके के खिलाफ शतक लगाया है लेकिन उम्र हम हमें शतक हो हटा दे तो उनके लिए भी ये सीजन कोई खास नहीं जा रहा और इस पूरे सीजन में उनकी स्ट्राइक रेट को लेके काफी सबाल और निशान है क्यूकी रोहित शर्मा जिस इरादे के लिए जाने जाते हैं हमने अभी तक उसका इरादा खराब है आईपीएल में नहीं देखी है
4. इशान किशन - वैसे तो संजू सैमसन T20 वर्ल्ड कप खेलने की लिस्ट में सबसे आगे हैं लेकिन कहीं अगर ईशान किशन T20 वर्ल्ड कप खेल जाते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा चिंता का सबब होगा क्योंकि ईशान किशन बिल्कुल भी टच में नहीं दिख रहे हैं जिस टच के लिए वह जाने जाते हैं
Read more here:
मुकाबला हारने के बाद RCB और PBKS पर लगाया IPL ने बड़ा FINE- IPL 2024
कैसे SUNRISERS HYDERABAD, INDIA को हराएगा T20 वर्ल्ड कप 2024- CUMMINS
RR vs MI Preview, Playing 11: क्या रॉयल्स करेगी मुंबई का खेल खत्म ?
NO BALL विवाद पर VIRAT का फूटा गुस्सा, मैच के बाद अंपायर से भिड़े कोहली