MI vs CSK: चैंपियंस टीमों के बीच भिड़ंत, जानें प्लेइंग 11 से लेकर हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में

आईपीएल 2023 में शनिवार को दूसरा मुकाबला चार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings) के बीच वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेला जाएगा।

author-image
By Rajat Gupta
Rohit Sharma, MS Dhoni

Rohit Sharma, MS Dhoni: Image credit: google

New Update

MI vs CSK, MI vs CSK live streaming, Wankhede Stadium Pitch report, Mumbai whether update, IPL 2023: आईपीएल 2023 में शनिवार को दूसरा मुकाबला चार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings) के बीच वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेला जाएगा। धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली CSK ने अब तक 2 मैच खेले हैं और उन्हें 1 में जीत प्राप्त हुई है।

वहीं इस सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई को आरसीबी के हाथों 8 विकेट से हार मिली थी। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजर अब पहली जीत पर होगी। आइए जानते हैं कि हेड टू हेड (MI vs CSK Head To Head) में किसका पलड़ा भारी है। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (MI vs CSK Playing 11) क्या होगी और मैच कैसे फ्री में देख सकते हैं। 

वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़े 

  • IPL मैच: 102
  • पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते: 48
  • बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते: 54
  • पहली पारी का औसतन स्कोर: 168   
  • दूसरी पारी का औसतन स्कोर: 157
  • उच्चतम स्कोर: 235/1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस (2015) 
  • न्यूनतम स्कोर: 67- केकेआर बनाम मुंबई (2008)
  • सर्वाधिक रन: रोहित शर्मा- 64 पारियों में 1833 रन
  • उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर: एबी डिविलियर्स (RCB) vs MI- 133*
  • सर्वाधिक विकेट: लसिथ मलिंग (मुंबई) - 68 विकेट 
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर: हरभजन सिंह (मुंबई) बनाम सीएसके - 5/18 (2011)

हेड टू हेड 

कुल मैच: 36
मुंबई जीता: 21
चेन्नई जीता: 15

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच शनिवार, 8 अप्रैल को खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कब शुरू होगा?

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कैसे देखें?

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। मैच से जुड़ी अन्य खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट और यूट्यूब पर भी विजिट कर सकते हैं।

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। शनिवार को होने वाले मुकाबले में भी ऐसा ही हो सकता है। पिछले पांच टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन रहा है। दोनों टीमों के पास एक कमजोर गेंदबाजी लाइनअप है और वानखेड़े की छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को एक बड़ा टोटल बनाने का लाइसेंस देगी। टॉस जीतने वाली टीम संभवतः गेंदबाजी चुन सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, एमएस धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर।

ये भी पढ़ें: LSG vs SRH: होम ग्राउंड पर लखनऊ की दूसरी जीत, हैदराबाद को 5 विकेट से हराया

ये भी पढ़ें: IPL के बीच WTC फाइनल की तैयारी में जुटे Cheteshwar pujara, जड़ा शतक

#MS Dhoni #ROHIT SHARMA #IPL 2023 #Mumbai #MI vs CSK #Mumbai Indians vs Chennai Super Kings #Wankhede Stadium #MI vs CSK Head To Head #MI vs CSK Playing 11 #MI vs CSK live streaming #Wankhede Stadium Pitch report #Mumbai whether update
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe