MI vs CSK IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की अब से कुछ ही हफ्तों बाद शुरुआत होने वाली है। बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। 22 मार्च को आईपीएल 2025 का आगाज होगा। पहले मुकाबले में केकेआर और आरसीबी का आमना-सामना हुआ।
वहीं सबसे बड़ा मुकाबला पांच बार की चैंपियन टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि यह मैच कब और कहां आयोजित किया जाएगा।
MI vs CSK IPL 2025: इस दिन खेला जाएगा ये महामुकाबला
आईपीएल इतिहास की दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच को लेकर फैंस के बीच अलग ही क्रेज रहता है। इस मुकाबले को "एल क्लासिको" से भी जाना जाता है। एक बार फिर आईपीएल 18 के दौरान आमने-सामने होगी। टूर्नामेंट के दूसरे दिन यानि 23 मार्च को इस मुकाबले का आयोजन होगा। एमआई और सीएसके के बीच खेला जाने वाला मैच चेन्नई में स्थिति एम चिदंबरम यानि चेपॉक के मैदान पर आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि ये दोनों टीमें आगामी सीजन में दो बार आमने-सामने होगी। दूसरी बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। यह मैच 20 अप्रैल को खेला जाएगा। बता दें कि दोनों ही बार ये मुकाबले शाम सात बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा।
इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की अगर बात करें तो पहले 17 सीजन में कुल 37 दफा ये टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। मुंबई ने 20 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं चेन्नई को 17 बार सफलता मिली है।
Read More Here:
MI vs DC: शेफाली वर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी, एक ही ओवर में जड़ डाला 22 रन!
"उन्हें नंबर 3 पर...." मोहम्मद आमिर ने Babar Azam की भूमिका पर दी प्रतिक्रिया!
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Virat Kohli संग भारतीय टीम हुई रवाना, देखें वीडियो!