आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस बुरी तरह संघर्ष करती नजर आ रही है जहां चेन्नई सुपर किंग (MI vs CSK) के खिलाफ आज जीत के अलावा यह टीम और कुछ भी नहीं उम्मीद करेगी, जो अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में इस मुकाबले को जीत कर प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखना चाहेगी।

ऐसे में माना जा रहा है कि टीम एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं। इस वक्त यह टीम 7 मैचो में केवल तीन जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाओं से काफी ज्यादा दूर होती जा रही है, इसलिए यह मैच जीतना जरूरी है।

MI vs CSK: इन खिलाड़ियों पर होगी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी

MI vs CSK

चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ रयान रिकेल्टन के साथ रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतर सकते हैं, जहां इन दोनों खिलाड़ियों के अंदर अपने घरेलू मैदान में टीम को शानदार शुरुआत दिलाने की क्षमता नजर आती है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की थी। वहीं इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी विल जैक्स नंबर तीन पर अहम भूमिका में होंगे।

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, नमन धीर और मिशेल सेंटनेर के ऊपर मिडिल ऑर्डर की अहम भूमिका होगी। अभी तक सूर्या और नमन अपने पुराने फॉर्म में नजर नहीं आए हैं जो इस मैच (MI vs CSK) में हासिल करना चाहेंगे।

गेंदबाजी इकाई में भी टीम दिख रही मजबूत

चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) की मजबूत गेंदबाजी इकाई नजर आ सकती है, जहां प्लेइंग 11 में तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर शामिल होने की संभावना है। दीपक चाहर, ट्रेट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह तीन तेज गेंदबाज होंगे जबकि कर्ण शर्मा स्पिनर होंगे। बल्लेबाजी पिरी के दौरान मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा के लिए एक गेंदबाज की जगह लेने की संभावना है।

बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी विल जैक्स कमाल कर रहे हैं जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ ईशान किशन और ट्रेविस हेड जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का विकेट लिया और तीन ओवर में केवल 14 रन दिया। जरूरत पड़ने पर इस खिलाड़ी के अंदर भी कमाल करने की क्षमता है।

MI vs CSK: सीएसके के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

रयान रिकेल्पन, रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, करण शर्मा।

Read Also: 6 सालों बाद भारत को मिला अगला Yuvraj Singh, हर दूसरी गेंद पर चौके-छक्के लगाने की रखता है काबिलियत

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।