Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस भारतीय प्रीमियर लीग 2025 के सबसे सफल टीमों में से एक हैं। दोनों ही टीमों ने इस सीजन में निराशाजनक शुरुआत की थी लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों उन्होंने वापसी की हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ मैच जीत कर आ रही है वहीं मुंबई इंडियंस ने भी अपने दोनों ही मुकाबले जीते हैं। दोनों ही टीमों के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता हैं और इस मैच में भी सभी फैंस को यही उम्मीद होगी।
MI vs CSK: हेड टू हेड रिकॉर्ड:
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) ने आईपीएल के इतिहास में 5-5 खिताब अपने नाम किए हैं। दोनों ही टीम इस लीग की सबसे सफल टीम हैं। दोनों ही टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में अभी तक 38 मुकाबले खेले गए है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 और मुंबई इंडियंस ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं। हालाँकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अंतिम 5 मुकाबले जीते हैं।
MI vs CSK विनिंग प्रीडिक्शन
दोनों ही टीमों ने अपने अंतिम अंतिम मुकाबले जीते है और इसी कारण दोनों ही टीम काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रही हैं। दोनों ही टीम के बीच में इस सीजन का पहला मुकाबला चेपॉक के मैदान में खेला गया था जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत अपने नाम की थी।
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई इंडियंस इस मुकाबले को जीत सकती हैं। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी क्रम बहुत मजबूत नजर आ रही हैं और उनकी टीम भी काफी ज्यादा संतुलित हैं।
MI vs CSK: अंक तालिका का हाल:
इस मुकाबले से पहले अंक तालिका के बारे में बात की जाए तो मुंबई इंडियंस ने अभी तक 7 मुकाबले खेले है और उन्होंने 3 मुकाबले जीते हैं। इसी कारण वें अंक तालिका में 7वें पायदान पर हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 7 मुकाबले खेले है और उसमें 2 जीत के साथ वें 10वें पायदान पर हैं।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।