Table of Contents
DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स अपने IPL 2025 के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी दिल्ली का यह पांचवा मुकाबला है और DC अभी तक आईपीएल 2025 की सबसे सफल टीम दिख रही है टीम ने कुल चार मैच खेले हैं और चारो ही मैचों में जीत हासिल की है। मुंबई इंडियंस का अभी तक का सफर अच्छा नहीं रहा है क्योंकि टीम ने पांच मैचों में से सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल की है और बाकी के चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
IPL 2025 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स(DC) और मुंबई इंडियंस(MI) के बीच सीजन का 29वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच 13 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां दिल्ली की टीम अपने पिछले मैच में RCB से जीतकर अपनी जीत की स्ट्रीक को बनाए रखने में कामयाब हुई थी, वहीं दूसरी तरफ मुंबई की टीम अपने आखिरी मुकाबले में RCB से हारकर अब दिल्ली पहुची है।
अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच

दिल्ली की पिच अक्सर बल्लेबाजों को सहयोग प्रदान करती हुई नजर आती है, जिसके कारण हाई-स्कोर मैच होने की उम्मीद है। दिल्ली का मैदान साइज में भी काफी छोटा है जिसकी वजह से यहां लंबे हिट मारने में बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं होती है, ऐसे में इस ग्राउंड पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।
MI की क्या रहेगी प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
किस पर रहेगी सबकी नजर

दिल्ली के पिछले मैच की बात करें तो भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज केएल राहुल की सिंगल हैंडेड मैच विनिंग पारी को कौन भूल सकता है। केएल राहुल को अब तक अच्छी फॉर्म में देखा गया है जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा की MI के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी वह एक अहम बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। केएल राहुल को दिल्ली के खेमे ने जिस कार्य के लिए शामिल किया था वह वे बखूभी निभा रहे हैं।
DC के लिए MI का यह गेंदबाज बन सकता है खतरा

दिल्ली के मैच में मुंबई के पास सबसे घातक हथियार है यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह, MI को जब भी बुमराह की जरूरत पड़ी है, उन्होंने हर बार टीम के हित में रिजल्ट निकाले है, लेकिन IPL 2025 में अब तक बुमराह गेंद से ज्यादा कुछ करिश्मा नहीं दिखा पाएं है। दिल्ली कैपिटल्स(DC) के लिए बुमराह एक अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं, उनके पास मौजूद एक्सपीरियंस मुंबई को दिल्ली के साथ खेले जाने वाले मुकाबले में मदद करेगा।
READ MORE
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।