आईपीएल 2023 के 16वें मैच में 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के सामना दिल्ली कैपिटल्स की टीम से हुआ। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच से पहले इस प्रतियोगिता में दोनों ही टीमों की हालत खस्ता थी। लेकिन इस मैच को जीत कर मुंबई इंडियंस ने अपना खाता खोल लिया है।
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी की, उसने 19.4 ओवरों में ऑल आउट होने से पहले 172 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने अंतिम गेंद पर इस रोमांचक मैच को 6 विकेट से जीत लिया। इस दौरान मुंबई इंडियंस को एक झटका तब लगा, जब फील्डिंग करते हुए उसके स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव घायल हो गए, हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर निकली।
ये भी पढ़ें: 'स्कूल क्रिकेट नहीं है..', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने सरेआम लगाई KL Rahul की क्लास
सूर्यकुमार यादव हुए इंजर्ड
इस मैच में मुंबई इंडियंस जब फील्डिंग कर रही थी, तो इस दौरान 16 ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव इंजर्ड हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्लेबाजी कर रहे अक्षर पटेल ने एक शॉट मारा, जिसे कैच करने के प्रयास में सूर्या असफल रहे, और साथ ही घायल भी हो गए।
ये भी पढ़ें: Gambhir-Kohli Controversy: मैच के बाद दिखा अच्छा नजारा, दोस्त बने पुराने दुश्मन
अक्षर का वो शॉर्ट 6 रन के लिए बाउंड्री से बाहर चला गया, लेकिन उससे बड़ा झटका मुंबई को सूर्या की इंजरी से लगा। गेंद सूर्या के चेहरे पर लगी, चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें मैदान छोड़ कर बाहर जाना पड़ा। लेकिन अच्छी बात ये रही कि उनकी इंजरी बहुत गंभीर नहीं थी, और बाद में वो बल्लेबाजी करने भी उतरे।
ये भी पढ़ें: टूट जाएगा कोहली का रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी बनाएगा एक सीजन में 1000 रन... Ravi Shastri ने कर दी भविष्यवाणी
फिर हुए सस्ते में आउट
पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे सूर्या आज भी फ्लॉप रहे, और बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें मुकेश कुमार ने कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराया। पिछले कुछ मैचों में सूर्या की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि वो इसे एक बुरे सपने कि तरह भूलना चाहेंगे। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार बड़ी परी खेलने में नाकाम रहे हैं।
सूर्यकुमार की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगा मानो सूर्य को ग्रहण लग गया हो। उनके इस खराब फॉर्म का असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है, जोकि चिंता का विषय है। लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि फॉर्म आती-जाती रहती है, लेकिन क्लास और क्वालिटी हमेशा कायम रहती है।