MI VS KKR FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

मैच खेला जाएगा मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में तो आइए बताते हैं क्या कहती है इस मैच की पिच रिपोर्ट और क्या होनी चाहिए आपकी dream11 टीम

author-image
By Rahul Faujdar
New Update
r

मैच खेला जाएगा मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में केकेआर अपना आखिरी मुकाबले दिल्ली से एक तरफा जीत कर आ रही है वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस लखनऊ से अपना मुकाबला हार कर आ रही है दोनों ही टीम यह मुकाबला जीतना चाहेंगी और केकेआर अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो उनकी क्वालिफिकेशन भी पक्की हो जाएगी वहीं दूसरी तरफ मुम्बई इंडियंस वैसे तो लग रहा है कि उनका इस टूर्नामेंट का सफर खत्म हो गया है लेकिन फिर भी अगर उनके लिए कोई आखिरी उम्मीद है तो वह यह मैच ही है उन्हें उस उम्मीद के लिए यह मैच तो जितना ही होगा इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कौन से वह खिलाड़ी है जिन्हें आपकी dream11 टीम में होना ही चाहिए 

पहले पिक होंगे सुनील नारायण क्योंकि सुनील नारायण ने जिस तरीके से इस पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया है बैटिंग के साथ भी और बॉलिंग के साथ भी उन्हें आप अपनी टीम से हटा नहीं सकते सुनील नारायण को आप अपनी टीम का कप्तान या उप कप्तान भी बना सकते हैं क्योंकि वह आपको बोलिंग से भी और बैटिंग से दोनों से पॉइंट देंगे

दूसरी पिक होंगे फिर साल्ट जिस तरीके से उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया है और पावरप्ले का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया है वह आपको सिर्फ पावरप्ले में ही बहुत सारे पॉइंट्स दे सकते हैं और ना ही सिर्फ अपनी बैटिंग से वह आपको अपनी विकेट कीपिंग से भी पॉइंट दे सकते हैं इसलिए साल्ट को भी अपनी टीम में रखना बहुत जरूरी हो जाता है

तीसरी पिक होंगे जसप्रीत बुमराह क्योंकि मुंबई इंडियंस की तरफ से सिर्फ एक गेंदबाज ने अगर अच्छी गेंदबाजी की है तो वह सिर्फ जसप्रीत बुमराह है उन्होंने हर मैच में मुंबई के लिए काफी केफायती गेंदबाजी की है और मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी जसप्रीत बुमराई है इसलिए जसप्रीत बुमराह को भी अपनी टीम में रखना सेफ हो जाता है 

चौथी पिक होंगे सूर्यकुमार यादव सूर्यकुमार यादव का बल्ला काफी मैचेस से वैसे तो चला नहीं है लेकिन यह मैच वानखेड़े की ग्राउंड में खेला जाएगा जो ग्राउंड बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा है और सूर्यकुमार यादव T20 के नंबर वन बैट्समैन भी है इसलिए सूर्यकुमार यादव को भी आपकी टीम में होना ही चाहिए

पांचवी पिक होंगे आंद्रे रसेल क्योंकि वह केकेआर के लिए लास्ट में आकर फिनिशिंग भी करते हैं और उसके साथ गेंदबाजी भी करते हैं हालांकि गेंदबाजी इस सीजन में इतनी ज्यादा नहीं की है लेकिन फिर भी आप उनसे एक दो ओवर की उम्मीद कर सकते हो और बल्लेबाजी से तो उनकी बल्लेबाजी हर मैच में आ ही जाती है तो वह आपको बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही पॉइंट दे सकते हैं

Pitch report - अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा है हालांकि शुरुआती कुछ ओवर में नई गेंद से यहां पर बॉल स्विंग होती है लेकिन यह एक बैटिंग विकेट ही है यहां पर काफी सारे रन बनते हैं और ग्राउंड के डाइमेंशन भी बहुत छोटे हैं 

SMALL LEAGUE TEAM FOR DREAM11

d


Read more here :

CSK कैसे करेगी PLAYOFF के लिए QUALIFY ? IPL 2024

पूर्व भारतीय क्रिकेटर Suresh Raina के ममेरे भाई के साथ 2 लोगों की मौत!

IPL 2024: Ruturaj Gaikwad ने Virat Kohli से Orange Cap छीन अपने सिर सजाई!

PAKISTAN ने 18 PLAYERS की TEAM का किया ऐलान- T20 SERIES VS ENG & IRE

Latest Stories