मैच खेला जाएगा मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में जब आखिरी बार इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तो छक्के और चोको की बहुत बारिश हुई थी। उसे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बना दिए थे वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने भी 246 रन बना दिए थे हालांकि वह मुकाबला एसआरएच की टीम जीती थी लेकिन देखना दिलचस्प है होगा कि क्या इस मैच में भी होगी रनों की बारिश क्या देखने को मिल सकते हैं उतने ही रन इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वह कौन से खिलाड़ी है जिन्हें आपको अपनी dream11 की टीम में रखना ही चाहिए।
1. पहली पिक होंगे जसप्रीत बुमराह क्योंकि मुंबई इंडियंस की तरफ से सिर्फ एक गेंदबाज ने अगर अच्छी गेंदबाजी की है तो वह सिर्फ जसप्रीत बुमराह है उन्होंने हर मैच में मुंबई के लिए काफी केफायती गेंदबाजी की है और मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी जसप्रीत बुमराई है इसलिए जसप्रीत बुमराह को भी अपनी टीम में रखना सेफ हो जाता है।
2. दूसरी पिक होंगे सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर हैनरीच क्लासिन क्योंकि वह इस पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छे फॉर्म में है हैदराबाद के लिए फिनिशिंग करते हुए आपको क्लासेन दिख सकते हैं और उसके अलावा क्लासेन सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से ही नहीं विकेट कीपिंग से भी आपको काफी सारे अच्छे पॉइंट दे सकते हैं इसलिए उन्हें रखना बहुत ही सेफ हो जाता है।
3. तीसरी पर होंगे हार्दिक पांड्या वैसे तो हार्दिक पांड्या का बतौर बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में इतना कोई खास प्रदर्शन नहीं आया है लेकिन हार्दिक पांड्या अब बल्लेबाजी से तीन से चार ओवर भी डाल रहे हैं तो अगर वह अपने बल्ले से 20 से 30 रन दे देते हैं और एक- दो विकेट निकाल कर दे देते है तो काफी सेफ हो जाते हैं इसलिए हार्दिक पांड्या को भी आपकी टीम में होना ही चाहिए।
4. चौथी पिक होंगे मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने आखिरी मैच में भी काफी अच्छी पारी खेली और यह मैच भी वानखेडे की ग्राउंड में खेला जाएगा जहां पर उनके रिकार्ड काफी अच्छे हैं जिस पिच का वह काफी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं और सूर्यकुमार यादव ऐसे बल्लेबाज है कि अगर मैच में 20 से 30 बाल भी खेल गए तो काफी अच्छे रन बना सकते हैं इसलिए उनको भी आपकी टीम में होना ही चाहिए।
5. पांचवी पिक होंगे अभिषेक शर्मा क्योंकि अभिषेक शर्मा ने भी इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और एसआरएच को हर मैच में एक बहुत अच्छा स्टार्ट दिया है कल भी हो सकता है कि वही काम करते हुए आपको अभिषेक शर्मा दिख जाए और एक 40 से 50 रन की तेज पारी खेल जाए और कभी-कभी अभिषेक शर्मा एक दो ओवर भी डालते हैं तो वह आपको बैटिंग और बोलिंग दोनों से पॉइंट दे सकते हैं।
Pitch report - अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा है हालांकि शुरुआती कुछ ओवर में नई गेंद से यहां पर बॉल स्विंग होती है लेकिन यह एक बैटिंग विकेट ही है यहां पर काफी सारे रन बनते हैं और ग्राउंड के डाइमेंशन भी बहुत छोटे हैं।
SMALL LEAGUE TEAM FOR DREAM11
Read more here :
बीमारी से जूझ रहे SIRAJ ने कैसे जिताया RCB को MATCH
अब क्या तालियां बजाएं" Virat के स्ट्राइक रेट वाले जवाब पर भड़के गावस्कर
जीत के बाद SIRAJ हुए भावुक, दिया दिल जीतने वाला बयान
LSG VS KKR FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM
PAKISTAN | INDIA | ICC T20 RANKINGS | icc t20 world cup 2024