न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की KFC T20I सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में ऑलराउंडर Michael Bracewell को पहली बार अपने घरेलू मैदान पर टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीरीज की शुरुआत 16 मार्च को क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर होगी।

Michael Bracewell हाल ही में समाप्त हुई ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के उपविजेता बनने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। 34 वर्षीय वेलिंग्टन फायरबर्ड्स के इस ऑलराउंडर ने 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से अब तक तीनों फॉर्मेट्स में कुल 66 मैच खेल चुके हैं।

Michael Bracewell पहले भी कर चुके है कप्तानी:

Michael Bracewell इससे पहले अप्रैल 2024 में पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं। एक बार फिर कप्तान बनने पर Michael Bracewell खुशी जाहिर की। ब्रेसवेल ने कहा, “अपने देश की कप्तानी करना बहुत बड़े सम्मान की बात है। मुझे पिछले साल पाकिस्तान में टीम को लीड करने में काफी मजा आया था और इस बार भी टीम में कई वही खिलाड़ी हैं, जो पिछली बार हमारे साथ थे।"

Michael Bracewell and Mark Chapman take stock of the conditions, India vs New Zealand, Champions Trophy, Dubai, March 1, 2025

टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण:

इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण देखने को मिलेगा। टीम के नियमित खिलाड़ी डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र और सीमित ओवरों के कप्तान मिचेल सैंटनर IPL में व्यस्त होने के कारण अनुपलब्ध रहेंगे।

इश सोढ़ी की टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज मिस की थी। वहीं, तेज गेंदबाज बेन सियर्स हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबरने के बाद टीम में लौटे हैं।

काइल जैमीसन और विल ओ'रूर्के पहले तीन मैचों के लिए टीम का हिस्सा होंगे, जबकि मैट हेनरी को चौथे और पांचवें मुकाबले में मौका दिया जाएगा। हेनरी ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, हालांकि चोट के कारण वह फाइनल मुकाबले में नहीं खेल सके थे।

टीम में फिन एलेन, जिमी नीशम और टिम साइफर्ट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है। ये सभी खिलाड़ी अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इस सीरीज को अहम मान रहे हैं।

न्यूजीलैंड T20 टीम बनाम पाकिस्तान:

Michael Bracewell (कप्तान), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स (मैच 4 और 5), मिच हे, मैट हेनरी (मैच 4 और 5), काइल जैमीसन (मैच 1, 2 और 3), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, विल ओ'रूर्के (मैच 1, 2 और 3), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम साइफर्ट, इश सोढ़ी।

Read More Here:

हार्दिक पांड्या की घड़ी या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 प्राइज मनी – कौन ज्यादा महंगा? हकीकत जानकर सिर पकड़ लेंगे आप

Champions Trophy Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर भारत को कितनी प्राइज मनी मिली, फाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड को कितना मिला पैसा?

मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में किया शामिल, IPL 2025 से पहले आया रिप्लेसमेंट

Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो