Michael Vaughan: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। कुछ फ्रैंचाइजी ने इस बार ऑक्शन से पहले चौंकाने वाले फैसले लिए हैं, जिससे हर कोई हैरान रह गया है। तो वहीं इस बार के नीलामी के लिए 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें सबसे दिलचस्प नाम इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का शामिल है।
एंडरसन ने पहली बार आईपीएल के ऑक्शन के लिया अपना नाम दिया है। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उस टीम का नाम बताया है, जो एंडरसन को अपने साथ जोड़ सकती है। बता दें कि इससे पहले कभी भी जिमि ने आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम नहीं दिया था लेकिन इस बार उन्होंने अपना नाम दिया है।
Michael Vaughan ने एंडरसन को लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल, एंडरसन ने पहली बार आईपीएल के लिए अपना नाम दिया है और ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि उन्हें कौन-सी टीम बोली लगाकर अपने खेमे के साथ जोड़ सकती है। ऐसे में जिमि एंडरसन को लेकर वॉन ने कहा कि "अगर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की नीलामी के दौरान एंडरसन पर बोली लगाती है, तो मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होने वाली है।"
बता दें कि चेन्नई हमेशा ही अनुभवी खिलाड़ियों के साथ जाती है और इसकी उम्मीद भी की जा रही है कि CSK एंडरसन के लिए बोली लगा सकती है। अगर चेन्नई पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी पर बोली लगाती है और उन्हें अपनी टीम में शामिल करती है, तो वे पहली बार आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। जिमि अब तक भी आईपीएल में नहीं खेले हैं और इस बार उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
एंडरसन मौजूदा समय में 42 वर्ष के हैं और उन्होंने अब पहली बार अपना नाम दिया है। बता दें कि उन्होंने इस बार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब उन्होंने जब इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ दिया है, तो उन्होंने अपना नाम आईपीएल के लिए दिया है।
READ MORE HERE :
Rohit Sharma के साथ Gautam Gambhir के कैसे रिश्ते हैं? गंभीर ने दिया ये कमाल का जवाब!
‘हम उनपर सीधा आक्रमण करने को तैयार हैं...’ Gautam Gambhir ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भरी हुंकार
सोशल मीडिया ट्रोलर्स को Gautam Gambhir ने दिया करारा जवाब, जानें टीम इंडिया के हेड कोच ने क्या कहा?