Pakistan Cricket Board, Mickey Arthur, Director of Pakistan mens cricket team, PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को मिकी आर्थर की पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के निदेशक के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की। इस रोल में आर्थर पाकिस्तान की मेंस टीम के पीछे की रणनीतियों बनाने और उनकी देखरेख करने में शामिल होंगे। 54 वर्षीय आर्थर आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, ऑस्ट्रेलिया दौरे और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा होंगे। वह एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के मैचों के लिए भी टीम के साथ मौजूद रहेंगे। 2016 से 2019 के अपने टाइम के दौरान आर्थर ने पाकिस्तान को टेस्ट और T20I में नंबर 1 पर कोचिंग दी और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीतने में भी मदद की।
Mickey Arthur appointed Director - Pakistan men's cricket team
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) April 20, 2023
More details⤵️ https://t.co/1wHJtL3YX3
सेठी ने जताई खुशी
पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा, "मुझे खुशी है कि मिकी औपचारिक रूप से पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम में एक बेहतर भूमिका के साथ शामिल हो गए हैं, जिसमें वह सभी प्रारूपों में आगामी कार्यों के लिए रणनीति तैयार करने और लागू करने के लिए जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा वह राष्ट्रीय टीम की संस्कृति को मजबूत करने, भविष्य के सितारों की पहचान करने और उन्हें संवारने के लिए भी जिम्मेदार होंगे ताकि हम अपनी बेंच-स्ट्रेंथ को मजबूत कर सकें और अपने भविष्य को रणनीतिक रूप से सुरक्षित कर सकें। मुझे यकीन है कि वह पिछले कार्यकाल से मिली सीख को शामिल करेंगे ताकि उनका दूसरा कार्यकाल और भी अधिक सफल हो सके।"
आर्थर ने कही ये बात
मिकी आर्थर ने कहा, "मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर से शामिल होने के लिए बिल्कुल रोमांचित हूं और ग्रुप के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। "आगे बढ़ने के बाद से मैंने खिलाड़ियों और उनके सामूहिक प्रदर्शन पर नजर रखी है। यह सभी प्रारूपों में नंबर एक होने की क्षमता वाला एक प्रतिभाशाली ग्रुप है और मेरा प्रयास रणनीतियों को स्थापित करना और ऐसा माहौल बनाना है जो उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने में योगदान दे सके ताकि हम उनमें से सर्वश्रेष्ठ निकाल सकें।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: इन टीमों ने कप्तान तो बदले पर नहीं बदली किस्मत! दिल्ली को तो जीत ही नसीब नहीं
ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: 556 दिन बाद कप्तानी करने उतरे Virat Kohli, लगाई रिकार्ड्स की झड़ी