पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बीते कुछ समय से लगातार निराशाजनक रहा है। हाल ही में समाप्त हुई चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक बार फिर मुख्य कोच की तलाश में जुट गया है। इस बार बोर्ड की नजर न्यूजीलैंड के पूर्व हेड कोच Mike Hesson पर है, जिन्होंने IPL में विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में काम किया है।

PSL में इस्लामाबाद यूनाइटेड के कोच, PCB से हो रही बातचीत

सूत्रों के अनुसार, Mike Hesson को अगर यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वह पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद की जगह लेंगे। फिलहाल हेसन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की तीन बार की चैंपियन टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड के मुख्य कोच हैं। पाकिस्तान के लोकप्रिय न्यूज चैनल ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, पीसीबी ने हेसन से औपचारिक बातचीत शुरू कर दी है।

दिलचस्प बात यह है कि PCB ने पिछले साल भी माइक हेसन से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने पहले से मौजूद कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए उस समय प्रस्ताव ठुकरा दिया था। अब दोनों पक्षों के बीच फिर से संवाद शुरू हुआ है और इस बार बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है

Mike Hesson stands tall against the SCG after his press conference, Sydney, December 1, 2016

4 मई अंतिम तारीख, हेसन सबसे आगे

Mike Hesson के अलावा पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच सकलैन मुश्ताक का नाम भी विचाराधीन था, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में हेसन रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं। बोर्ड ने इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई निर्धारित की है। सीमित विकल्पों को देखते हुए PCB विदेशी कोच को प्राथमिकता देने के मूड में है।

कैसा है Mike Hesson का अनुभव?

Mike Hesson का कोचिंग अनुभव भी काफी प्रभावशाली रहा है – उन्होंने 2012 से 2018 तक न्यूजीलैंड टीम का सफल मार्गदर्शन किया और टीम को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया। पाकिस्तान क्रिकेट में कोचिंग स्टाफ को लेकर पिछले कुछ वर्षों में काफी अस्थिरता देखने को मिली है। कई कोचों ने बीच में ही इस्तीफा दिया, जिससे टीम की निरंतरता और विकास प्रभावित हुआ।

Read More:

RCB IPL 2025 Playoffs Scenario: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कैसे प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालीफाई, यहां आसान भाषा में समझें

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।