Mitchell Marsh Confirmed to Play IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 शुरू होने में अब सिर्फ 9 दिन बचे हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़कर तैयारियों में जुट गए हैं। इन सबके बीच अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के आईपीएल 2025 खेलने की चर्चा है। आपको बता दें कि चोट के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं खेल पाए थे।
डॉक्टर ने दी Mitchell Marsh को आईपीएल 2025 के लिए हरी झंडी
मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को आईपीएल 2025 में खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई है, लेकिन वे सिर्फ बल्लेबाज की भूमिका ही निभाएंगे। पीठ की चोट से जूझ रहे मार्श को डॉक्टरों ने गेंदबाजी न करने की सख्त सलाह दी है। ऐसे में वे अपनी नई आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए सिर्फ बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं डॉक्टरों ने मिचेल मार्श को फील्डिंग के दौरान ज्यादा दबाव न डालने की सलाह दी है। ऐसे में वह एलएसजी के लिए स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। टीम में पहले से ही ऋषभ पंत, डेविड मिलर और निकोलस पूरन जैसे दमदार बल्लेबाज हैं, ऐसे में मार्श की मौजूदगी मिडिल ऑर्डर को और मजबूत करेगी।
चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए थे मार्श
मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम से बाहर होना पड़ा था, क्योंकि उन्हें पीठ में गंभीर चोट लगी थी। इस वजह से उनका आईपीएल 2025 में खेलने पर भी संदेह था। लेकिन, ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी से चल रहे उनके रिहैब और मेडिकल टेस्ट के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बल्लेबाज के तौर पर खेलने की इजाजत दे दी है।
मिचेल मार्श आईपीएल 2025 सैलरी
मिचेल मार्श को आईपीएल 2022 से 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अब तक सबसे ज्यादा 6.50 करोड़ रुपये मिले हैं। लेकिन आईपीएल 2025 में उनकी सैलरी कम हो गई है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है।
Read More Here:
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता