'विराट कोहली को मारूंगा....' BGT Trophy से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दी धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला?

BGT Trophy: विराट कोहली के खिलाफ रणनीति बनाने में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जुटे हुए हैं। मिचेल मार्श ने तो उन्हें आउट करने के लिए एक विशेष योजना तक का खुलासा किया है।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Virat Kohli vs Australia

Virat Kohli vs Australia

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने के लक्ष्य से उतरी है। टीम लगातार तीसरी बार इस कारनामे को अंजाम देने के इरादे से कड़ी मेहनत कर रही है। खिलाड़ी पर्थ में जमकर अभ्यास कर रहे हैं, क्योंकि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। हालांकि, विराट कोहली का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले 10 पारियों में कोहली ने केवल 20 की औसत से रन बनाए हैं। इसके बावजूद, पर्थ टेस्ट से पहले चर्चा का केंद्र वही हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करना चाहती, और इसका कारण ऑस्ट्रेलिया में उनका ऐतिहासिक प्रदर्शन है। 

कोहली के खिलाफ रणनीति बनाने में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जुटे हुए हैं। मिचेल मार्श ने तो उन्हें आउट करने के लिए एक विशेष योजना तक का खुलासा किया है। मार्श ने कहा कि अगर कोहली 30 रन तक आउट नहीं हुए, तो वह उन्हें मानसिक दबाव में लाने के लिए उकसाने की कोशिश करेंगे। मार्नस लाबुशेन ने भी रणनीति साझा करते हुए कहा कि विराट को बड़े स्कोर से रोकने के लिए उन्हें उनकी कम्फर्ट ज़ोन से बाहर करना होगा। 

Virat Kohli का है शानदार रिकॉर्ड: 

विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में शानदार रहा है। उन्होंने वहां 13 मैचों में 54.08 की औसत से 1353 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का मानना है कि कोहली अब पहले जैसे आक्रामक नहीं रहे। ओपनर उस्मान ख्वाजा का कहना है कि अब कोहली के साथ मजाक किया जा सकता है। वहीं, मिचेल स्टार्क ने कहा कि वह कोहली को उकसाने की बजाय अपनी गेंदबाजी से चुनौती देंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए कोहली को शांत रखना बड़ी चुनौती होगी, और यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों की रणनीतियां किस हद तक असरदार साबित होती हैं। 

 

READ MORE HERE :

IND vs SA 4th T20 Match: चौथे टी-20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

जय शाह ने दिया पीसीबी को झटका! पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में Champions Trophy का टूर हुआ रद्द

KL Rahul Injury Updates: मैच से पहले राहुल हुए चोटिल, जानिए अब कैसी है क्रिकेटर की हालत!

अब भारत करेगा Champions Trophy 2025 की मेजबानी, क्या बिना पाकिस्तान के होगा पूरा टूर्नामेंट?

Latest Stories