Mitchell Marsh Ruled Out of Champions Trophy 2025 Australia Squad Because Back Injury: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब तीन सप्ताह से भी कम समय बचा है, उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। कमर में चोट के चलते वो चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे, इसके साथ ही उनके IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलने पर भी संदेह बना हुआ है।
Mitchell Marsh Ruled Out of Champions Trophy 2025 Australia Squad Because Back Injury
मिचेल मार्श के लिए पिछले कुछ महीने आसान नहीं रहे हैं। भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, जिनकी जगह ब्यू वेबस्टर को दे दी गई। वो बैटिंग और बॉलिंग में भी बड़ा योगदान नहीं दे पाए थे और भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनकी फिटनेस लगातार चिंता का विषय बनी हुई थी। मिचेल मार्श को आखिरी बार 7 जनवरी को BBL में खेलते देखा गया था। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ उस मैच मार्श पर्थ स्कॉरचर्स के लिए खेले, लेकिन गोल्डन डक का शिकार बन बैठे थे।
मार्श को BBL के आखिरी तीन मैचों से आराम दिया गया था, जिससे वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रह सकें। मगर उनकी कमर में चोट की समस्या बेहतर नहीं हुई है, जिसके कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपनी स्टेटमेंट में बताया कि मार्श को लोवर बैक में दर्द की समस्या है। रिहैबिलिटेशन से उन्हें अधिक फायदा नहीं मिला है, जिसके चलते उन्हें अभी और आराम करने की सलाह मिली है।
कौन लेगा मिचेल मार्श की जगह?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड की घोषणा पहले ही हो चुकी है, उसके अनुसार पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते दिखेंगे। कमिंस की ही कप्तानी में कंगारू टीम ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब उठाया था। वहीं मिचेल मार्श की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स अनुसार जेक फ्रेजर मैकगर्क उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। मैकगर्क, जो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज और BBL में भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे हैं।
Read More Here:
इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी
पाकिस्तान की फिर होगी बेइज्जती? ICC सरेआम लगाएगी फटकार! Champions Trophy से जुड़ा है मामला
नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट