IPL 2025 Purple Cap Table: IPL 2025 में ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। रविवार, 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad) मैच खेला गया। मिचेल स्टार्क ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में एक या दो नहीं बल्कि 5 विकेट चटका डाले हैं, जिससे वो पर्पल कैप की रेस में टॉप पर विराजमान हो गए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मिचेल स्टार्क ने पहला विकेट ईशान किशन का लिया, जिसके बाद उन्होंने नितीश कुमार रेड्डी को भी चलता किया। उन्होंने अपने हमवतन खिलाड़ी ट्रेविस हेड को भी आउट किया, जिन्होंने 12 गेंद में 22 रन बनाए। स्टार्क ने वियान मुल्डर और हर्षल पटेल का विकेट लेकर पंजा पूरा किया।
IPL 2025 Purple Cap: टॉप पर पहुंचे Mitchell Starc
मिचेल स्टार्क सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट लेने के साथ ही पर्पल कैप की रेस में टॉप पर पहुंच गए हैं। उनके नाम अब 2 मैचों में 8 विकेट हो गए हैं, इस लिस्ट में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद को पीछे छोड़ दिया है, जो अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 7 विकेट ले चुके हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर हैं, जिन्होंने अभी तक 6 विकेट लिए हैं।
- मिचेल स्टार्क (DC) - 8 विकेट
- नूर अहमद (CSK) - 7 विकेट
- शार्दुल ठाकुर (LSG) - 6 विकेट
- कुलदीप यादव (DC) - 5 विकेट
- जोश हेजलवुड (RCB) - 5 विकेट
दिल्ली के लिए IPL 2025 में टॉप गेंदबाज
दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क अभी तक IPL 2025 में टॉप गेंदबाज बने हुए हैं। उन्होंने 2 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। वहीं दिल्ली के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव हैं, जो अब तक 5 विकेट चटका चुके हैं। दिल्ली के अन्य गेंदबाज अभी तक ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे हैं। स्टार्क की बात करें तो पिछले सीजन उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 17 विकेट लिए थे।
Read More Here:
IPL 2025 के बीच Ananya Pandey के हॉट डांस मूव्स लूटेंगे महफिल, MI vs KKR मैच से पहले मचेगा धमाल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।