ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को होस्ट करने के लिए तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जहाँ दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम और महत्वपूर्ण हैं।
इस सीरीज की तैयारी के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे है जहाँ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने करीबी भारतीय दोस्त के बारे में बात की हैं।
Mitchell Starc ने श्रेयस अय्यर को लेकर क्या बोला
स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान जब मिचेल स्टार्क से भारतीय खिलाड़ियों में से उन्होंने किस के साथ सबसे ज्यादा दोस्ती के पल बिताए है इसके बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर का चुनाव किया और उन्होंने बताया कि वें एक कमाल के खिलाड़ी, इंसान और कप्तान भी हैं।
उन्होंने अपने बयान में बोला कि “आईपीएल सीजन के बाद मैंने श्रेयस अय्यर के साथ बहुत अच्छी दोस्ती का आनंद लिया। वह एक शानदार कप्तान हैं। मैं उनके खिलाफ खेलने के अलावा मैदान के बाहर भी उन्हें ज्यादा जानता हूं। वह एक शानदार इंसान और शानदार चरित्र हैं। मुझे उनके साथ समय बिताना बहुत पसंद था।”
CAPTAIN SHREYAS IYER 👊
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 17, 2024
- Starc picks Shreyas Iyer from India who he had enjoyed the great Friendship in the field. pic.twitter.com/DJN5LXwKos
श्रेयस अय्यर को वापसी करने की जरुरत
आईपीएल 2024 में उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स को काफी समय के बाद ख़िताब जिताया था लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने उन्हें रिलीज़ कर दिया हैं। वें मेगा ऑक्शन में उपलब्ध होंगे वहीं वें भारतीय टेस्ट टीम से भी बाहर हैं। सभी फैंस को उम्मीद है कि वें शानदार खेल दिखाते हुए जल्द ही कमाल की वापसी करेंगे क्योंकि भारतीय टीम में भी उन्हें जगह बनानी हैं।
READ MORE HERE :
पिता बनने के बाद Rohit Sharma ने दी पहली प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट
भारत को लगा बड़ा झटका! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए Shubman Gill
Rohit Sharma के दूसरी बार पिता बनने पर मुंबई इंडियंस ने खास अंदाज में दी बधाई