Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के साथ ही इंडियन टीम ने विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए रखा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। ऑस्ट्रेलिया से लेकर न्यूजीलैंड तक कोई भी टीम टीम इंडिया (Team India) को पराजित नहीं कर सकी।

हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क ने भारतीय क्रिकेट टीम की प्रशंसा में बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि भारत वर्तमान में 3 ऐसी टीम खड़ी करने की शक्ति रखती है, जो एक साथ एक ही दिन अलग-अलग फॉर्मैट खेल सकते हैं। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।

Team India की तारीफ में मिचेल स्टार्क ने कही बड़ी बात

टीम इंडिया (Team India) की बादशाहत पूरी दुनिया में कायम है। पिछले 9 महीने के भीतर यह टीम दो आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में सफल रही। पिछले साल वेस्टइंडीज और यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद हाल ही में इस टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती।

वहीं 2023 विश्व कप के दौरान इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन तीनों आईसीसी टूर्नामेंट को मिलाकर भारत केवल एक ही मैच हारा। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में उन्हें शिकस्त दी। इसके बाद दो आईसीसी इवेंट से इंडियन टीम अपराजेय है।

यह टीम इंडिया के प्रभुत्व को दर्शाता है। हर तरफ उनका डंका बज रहा है। विपक्षी टीम भी भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करने पर मजबूर हो गई है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस टीम की जमकर प्रशंसा की।

यहां पढ़ें मिचेल स्टार्क का बयान,"मुझे लगता है कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसकी टेस्ट टीम, वन-डे टीम और टी-20 टीम एक ही दिन खेल सकती है - टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया, वन-डे में इंग्लैंड और टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के सामने भारत का पलड़ा भारी होगा। कोई अन्य देश ऐसा नहीं कर सकता।"

Read More Here:

रोहित शर्मा के वनडे में संन्यास वाली खबर पर क्यों भड़के रिकी पोंटिंग, अपने बयान से फैंस का जीता दिल!