आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक तरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया और कोलकाता नाइट राइडर्स बन गई है वह पहली टीम जिसने आईपीएल 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 160 रन का लक्ष्य दिया जो कि कभी भी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुश्किल नहीं होने वाला था हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने अर्धशतक लगाया लेकिन वह रन आउट का शिकार हो गए इसके बाद हैदराबाद की टीम पत्तों में बिखर गई बाद में कप्तान पेट कमिंस की 30 रन की पारी की बदौलत हैदराबाद मरते मरते 159 रन के स्कोर तक पहुंची और जब केकेआर की टीम बैटिंग करने को उतरी तो गुरबाज और सुनील नारायण की शानदार शुरुआत की बदौलत उन्हें पावरप्ले में बहुत अच्छा स्टार्ट मिला उसके बाद वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने मैच को खत्म ही कर दिया और दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी लगाया श्रेयस अय्यर ने एक कप्तानी पारी खेलते हुए एक छक्के के साथ मैच खत्म कर दिया लेकिन मैच के हीरो रहे मिचेल स्टार्क क्योंकि उन्होंने इस मैच की सबसे बड़ी विकट यानी कि ट्रेविस हेड को दूसरी ही बॉल पर आउट कर दिया जो की हैदराबाद की तरफ से सबसे बड़ी विकट थी आइए बताते हैं आपको मिचेल स्टार्ट ने क्या कहा मैच के बाद।
मैच के बाद मिचेल स्टार्क कहते हैं हमें मालूम था कि पावरप्ले बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाला है और हैदराबाद वह टीम है जिन्होंने हमेशा पावरप्ले में डोमिनेट किया है इसलिए हमें शुरुआत में जल्दी विकेट चाहिए थी क्योंकि जिस तरीके से ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने इस पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी की है अगर वह पावरप्ले पूरा खेल जाते तो मैच को अपनी तरफ मोड़ सकते थे और हमें जल्दी से उनकी विकेट लेनी थी और उनके मिडिल ऑर्डर को टेस्ट करना था हमारी सिर्फ यही प्लानिंग थी कि ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को रूम ना दिया जाए क्योंकि हमने जितना स्टडी किया ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा दोनों ही बल्लेबाजों को रूम चाहिए था इसलिए हमने उनकी बॉडी लाइन पर गेंदबाजी की और इस स्टंप पर बॉल डालने की कोशिश की और इसी की बदौलत में ट्रेविस हेड की विकेट लेने में सफल रहा हमारे स्पिनरों ने भी बहुत अच्छा किरदार निभाया वहीं उन्होंने वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा के बारे में भी कहा कि मैं बहुत उत्सुक हूं हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा को भविष्य में आईपीएल में अच्छा करते हुए देखने के लिए और इंडिया के लिए भी विकेट लेते हुए।
READ MORE HERE:
HARBHAJAN का बड़ा बयान इस युवा का जल्द होगा DEBUT- IPL 2024
RCB का ऐसा खिलाड़ी जो CRICKET खेलना छोड़ने वाला था
Shahid Afridi ने किया Virat Kohli का स्वागत! Kohli की पाकिस्तान में खेलने पर दी प्रतिक्रिया