Mitchell Starc Wife Alyssa Healy Love Story Know How They First Met: मिचेल स्टार्क को अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है और बल्लेबाजों को सेट-अप करने में माहिर हैं, लेकिन आप उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कितना जानते हैं। दरअसल उनकी वाइफ एलिसा हीली ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं और टी20 टीम की कप्तान भी हैं। अब एक वीडियो सामे आया है, जिसमें स्टार्क और उनकी वाइफ ने एक-दूसरे से सवाल किए हैं और दोनों ने मस्ती भरे अंदाज में जवाब दिए।

Mitchell Starc Wife Alyssa Healy Love Story Know How They First Met

एलिसा हीली ने वीडियो की शुरुआत में मस्तीखोर अंदाज में कहा कि यह क्विज बेस्ट फ्रेंड्स के लिए है और वो स्टार्क के साथ इसे नहीं करना चाहतीं। सबसे पहला सवाल पूछा गया कि वो पहली बार कब मिले थे, इसका जवाब देते हुए हीली ने कहा कि उनकी पहली मुलाकात साल 1999 में चेल्टनहैम ओवल मैदान में हुई थी।

जब स्टार्क ने पूछा कि उनकी सबसे अच्छी याद क्या है, इसका जवाब देते हुए एलिसा हीली ने कहा कि शादी का दिन बहुत यादगार था, अच्छा और मजेदार भी रहा। उन्होंने कहा कि शादी समारोह में बहुत मेहनत लगती है और ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज ने यह भी कहा कि शादी का दिन वाकई में यादगार था और वो शादी नहीं बल्कि एक ग्रैंड पार्टी थी।

एलिसा हीली को मिचेल स्टार्क में क्या है पसंद?

इस क्विज में दोनों से पूछा गया कि उन्हें वह चीज बतानी है जो उन्हें एक-दूसरे में सबसे ज्यादा पसंद है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टी20 टीम की कप्तान एलिसा हीली ने बताया कि स्टार्क उन्हें बहुत सपोर्ट करते हैं। हालांकि उन्होंने अपनी बात से पलटते हुए कहा कि यह स्टार्क के बारे में अच्छी बात है लेकिन उनकी सबसे पसंदीदा बात नहीं है। एलिसा हीली पूरे वीडियो में मजाक करती दिखीं। याद दिला दें कि स्टार्क और हीली ने 15 अप्रैल 2016 के दिन शादी रचाई थी।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।