MIW vs DCW Head-to-Head Mumbai Indians vs Delhi Capitals Final Preview Who Will Win WPL 2025 Title: महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला शनिवार, 15 मार्च 2025 को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।

MIW vs DCW Head-to-Head Mumbai Indians vs Delhi Capitals Final Preview Who Will Win WPL 2025 Title

आपको बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अब तक सभी तीन सीज़न में अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है, लेकिन टीम अभी तक खिताब जीतने में नाकाम रही है। कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning), जो 2023 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब DC को खिताब दिलाने के मिशन पर हैं, इस बार इतिहास रचने के लिए बेताब होंगी। पिछले सीजन में DC के पास रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ फाइनल (MIW vs DCW) में जीत का शानदार मौका था, लेकिन अरुण जेटली स्टेडियम में उनकी बल्लेबाजी ने उन्हें निराश कर दिया। इस बार भी उनके लिए राह आसान नहीं होगी, क्योंकि मुंबई इंडियंस (MI) शानदार फॉर्म में है।

MIW vs DCW Head-to-Head Records

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास भले ही मनोवैज्ञानिक बढ़त हो, क्योंकि उन्होंने MI के खिलाफ पिछली तीन भिड़ंत में जीत दर्ज की है, लेकिन मुंबई इंडियंस (MI) हाल ही में गुजरात जायंट्स (GG) को 47 रनों के बड़े अंतर से हराकर जबरदस्त फॉर्म में है। मुंबई इंडियंस को पिछले एक हफ्ते में लगातार चार मुकाबले खेलने का फायदा मिल सकता है, जबकि दिल्ली को आठ दिनों का ब्रेक मिला है, जो उनके लिए फायदेमंद भी हो सकता है और नुकसानदायक भी।

हेड-टू-हेड (आमने-सामने का रिकॉर्ड)

  • कुल मैच: 7
  • दिल्ली कैपिटल्स: 4
  • मुंबई इंडियंस: 3

ब्रेबॉर्न स्टेडियम में:-

  • कुल मैच: 1
  • दिल्ली कैपिटल्स: 0
  • मुंबई इंडियंस: 1

MIW vs DCW Match Preview: इन खिलाड़ियों पर होगी नज़रें

नैट स्किवर-ब्रंट (MI)

नैट स्किवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) WPL इतिहास में एक सीज़न में 400 रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज़ बनी हैं। उन्होंने 70.42 की शानदार औसत से 493 रन बनाए हैं और 500 रन के आंकड़े से सिर्फ 7 रन दूर हैं। इसके अलावा उन्होंने 9 विकेट भी झटके हैं, जिससे वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड की प्रबल दावेदार हैं।

हेली मैथ्यूज़ (MI)

हेली मैथ्यूज़ (Hayley Matthews) ने इस सीजन में 33.77 की औसत से 304 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में भी वह शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और 8.10 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर बनी हुई हैं।

एमीलिया केर (MI)

आईसीसी वुमेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 एमीलिया केर (Amelia Kerr) ने इस सीजन में भले ही बल्ले से कमाल न दिखाया हो, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। केर ने 7.93 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए हैं और WPL इतिहास में MI के लिए पांच विकेट लेने वाली इकलौती गेंदबाज हैं।

शैफाली वर्मा (DC)

दिल्ली कैपिटल्स के लिए शैफाली वर्मा (Shafali Verma) शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने आठ मैचों में 42.85 की औसत से 300 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 80 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। शैफाली केवल एक छक्के की दूरी पर हैं WPL में 50 छक्के लगाने वाली पहली बल्लेबाज बनने से।

जेस जोनासेन (DC)

जेस जोनासेन (Jess Jonassen), ने इस सीजन में 8.19 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 45.66 की औसत से 137 रन भी बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। गुजरात जायंट्स के खिलाफ नाबाद 61 रन उनकी सर्वोच्च पारी है।

MIW vs DCW: संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस:- हेली मैथ्यूज़, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैट स्किवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, एमीलिया केर, सजीवन सजाना, जी कामलिनी, परुणिका सिसोदिया, शबनीम इस्माइल और सायका इशाक

दिल्ली कैपिटल्स:- मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मरिज़ान कैप, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे और तितास साधु

MIW vs DCW: फाइनल कब और कहां देखें?

  • मैच का समय: शाम 7:30 बजे
  • लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार ऐप

दिल थाम के बैठिए, क्योंकि इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MIW vs DCW ) के बीच खिताबी भिड़ंत में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा!

READ MORE HERE :

WPL Final में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, हॉट और खूबसूरत Nora Fatehi करेंगी परफॉर्म; जानें क्लोजिंग सेरेमनी का अपडेट

WPL 2025 में विदेशी बल्लेबाजों का दिखा जलवा, टीम इंडिया की कोई भी खिलाड़ी टॉप-3 में नहीं हैं मौजूद

International Masters League के फाइनल में वेस्टइंडीज, जानें किस दिन होगी सचिन और लारा के बीच खिताबी भिड़ंत

IPL के 17 सीजन में इन टीमों ने नहीं जीता एक भी खिताब, जानें किन टीमों ने जीते हैं टाइटल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से मनाया होली का पावन त्योहार, वायरल होने लगी फोटोज

Delhi Capitals 2025: केएल राहुल से बेहतर कप्तान साबित होंगे Axar patel? इन 3 प्वाइंट्स से आसानी से समझ जाएंगे आप