इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर Moeen Ali ने आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Moeen Ali: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम वे एक खास भाग थे, उन्होंने टीम के लिए कई बार अहम भूमिका भी निभाई थी। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
Moeen Ali

Moeen Ali

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने आज एक भावुक घोषणा के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। 37 वर्षीय मोईन अली ने अपनी अनोखी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट में एक विशेष पहचान बनाई है। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई शानदार पल और उपलब्धियां हासिल की हैं। 

मोईन अली की क्रिकेट कैरियर बेहद शानदार रहा है। 2014 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और जल्द ही अपनी स्पिन गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हो गए। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 वनडे, और 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके नाम 350 से अधिक विकेट और 6678 से ज्यादा रन दर्ज हैं।

Moeen Ali ने रिटायरमेंट के बाद क्या कहा?

संन्यास की घोषणा करते हुए मोईन अली ने कहा, "मैं चाहूं तो और खेल सकता हूं और फिर से इंग्लैंड के लिए खेलने की कोशिश कर सकता हूं, लेकिन मुझे पता है कि ऐसा नहीं होगा। यहां तक ​​कि रिटायर होने के बाद भी, मुझे नहीं लगता कि मैं अच्छा नहीं हूं। मुझे अभी भी लगता है कि मैं खेल सकता हूं, लेकिन मैं समझता हूं कि टीम को एक नए चक्र में विकसित होने की आवश्यकता है।"

Moeen Ali: रहा है कमाल का कैरियर

मोईन अली 2015 में इंग्लैंड की ऐतिहासिक एकदिवसीय विश्व कप जीत और 2016 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम के प्रमुख सदस्य रहे। उन्होंने टेस्ट मैचों में कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं और अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड को कई बार जीत दिलाई।

उनके संन्यास की घोषणा के बाद क्रिकेट प्रशंसकों और साथी खिलाड़ियों ने उनकी उपलब्धियों की सराहना की है और खेल में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया है। अब मोईन अली अपने करियर का ध्यान घरेलू क्रिकेट, टी20 लीग और अपने परिवार के साथ समय बिताने पर केंद्रित करेंगे। उनका क्रिकेट सफर यकीनन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा। मोईन अली की इस घोषणा ने न केवल इंग्लैंड बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया है। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा, और खेल के प्रति उनका समर्पण हमेशा सभी के दिलों में जीवित रहेगा। 

 

READ MORE HERE :

MS Dhoni Cameo in GOAT: देखिए थलपति विजय की फिल्म में धोनी की एंट्री का पूरा वीडियो, थियेटर में फैंस हुए 'क्रेजी'

बॉर्डर पर गंवा दिए थे पैर, पैरालंपिक खेलों में Hokato Hotozhe Sema ने पदक जीतकर देश की बढ़ाई शान

Duleep Trophy: अगरकर और गंभीर को मिले खास विकल्प, गिल बाहर और अय्यर की वापसी

Sunil Taneja EXCLUSIVE Interview: सुनील तनेजा ने किए भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई बड़े खुलासे

#Test Cricket #Moeen Ali #England Cricket
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe