पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम की बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है। आमिर का मानना है कि बाबर की असली ताकत नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना है, और उन्हें इसी पोजीशन पर खेलना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि टी20 में ओपनिंग की भूमिका अलग होती है, जबकि वनडे और टेस्ट में बल्लेबाजी का तरीका अलग होता है।
क्या बोले मोहम्मद आमिर?
मोहम्मद आमिर ने अपने बयान में कहा, "जैसा कि मैंने पहले कहा, मेरी ताकत नई गेंद से गेंदबाजी करना है। अगर मुझे नई गेंद नहीं मिलती, तो मैं अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन नहीं कर पाऊंगा। मेरी ताकत नई गेंद है और मुझे उसी के अनुसार चुना जाना चाहिए। इसी तरह, बाबर की ताकत नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना है। वह वहां से अपनी पारी को संवारना जानते हैं।"
आमिर ने बाबर की बल्लेबाजी शैली पर विस्तार से बात करते हुए कहा, "टी20 में ओपनर की भूमिका अलग होती है। वनडे और टेस्ट में बल्लेबाज को अलग रणनीति अपनानी पड़ती है। पहले 10 ओवरों में उसे आक्रामक खेलना होता है, फिर अगले 10 ओवरों में साझेदारी बनानी होती है। बाबर आजम एक बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। यह उनकी ताकत है।"
हुए थे कुछ बदलाव:
पाकिस्तान टीम ने हाल ही में बाबर आजम को फिर से कप्तानी सौंपी है, और उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। टीम मैनेजमेंट ने टी20 फॉर्मेट में उन्हें ओपनिंग में आजमाने का फैसला किया है, लेकिन कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि बाबर के लिए नंबर 3 ही आदर्श स्थान है।
आमिर ने आगे कहा, "कई बार जब टीम मुश्किल में होती है, तो नए प्रयोग किए जाते हैं। ऐसे में खिलाड़ी सोचता है कि शायद मुझे यहां से रन बनाने चाहिए या फिर कोई और तरीका अपनाना चाहिए। लेकिन मेरा मानना है कि बाबर को अपनी ताकत के अनुसार ही खेलना चाहिए और नंबर 3 की भूमिका निभानी चाहिए।"
बाबर आजम पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्होंने नंबर 3 पर खेलते हुए कई शानदार पारियां खेली हैं। अब देखना होगा कि पाकिस्तान टीम प्रबंधन आमिर की इस सलाह पर ध्यान देता है या नहीं।
Read More Here:
Women's Premier League 2025: रोमांच का नया सीजन शुरू, जानें सीजन 1 और 2 की विजेता कौन रही
IPL 2025: कौनसी टीम ने आने वाले सीजन के लिए कप्तानो की कर दी है घोषणा, देखें लिस्ट!