Mohammad Hafeez: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने के लिए मना कर दिया है। ऐसे में टीम इंडिया अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाने वाली है। इस खबर के बाद से ही पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि अब चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जानी है। ऐसे में मेन इन ब्लू अपने सभी मुकाबले यूएई में खेल सकती है फाइनल में अगर टीम इंडिया क्वालीफाई करती है, तो फाइनल मैच भी वहीं पर खेला जाएगा। अब इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने एक चौंकाने वाला बयान।
Mohammad Hafeez दिया चौंकाने वाला बयान
दरअसल, जबसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार किया है। पाकिस्तान के तमाम खिलाड़ी इसके बाद से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसी कड़ी में अब हफीज शामिल हो गए हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत पर गुस्सा हुए हैं और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हफीज ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि "यह एक बहुत ही अच्छा सपना था कि भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान आए। पाकिस्तान बहुत ही सुरक्षित देश है और इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है। पाकिस्तान अपने देश में सभी देशों की मेजबानी कर रहा है लेकिन यह भारत के लिए सुरक्षित नहीं है। पाकिस्तान सरकार और PCB की तरफ से करारे जवाब की उम्मीद है।"
बता दें कि हाल ही में भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। इसके बाद से पाकिस्तान ने भी धमकी दी है कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान आने से इनकार करती है, तो पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का बहिष्कार करेगा।
READ MORE HERE :
Rohit Sharma के साथ Gautam Gambhir के कैसे रिश्ते हैं? गंभीर ने दिया ये कमाल का जवाब!
‘हम उनपर सीधा आक्रमण करने को तैयार हैं...’ Gautam Gambhir ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भरी हुंकार
सोशल मीडिया ट्रोलर्स को Gautam Gambhir ने दिया करारा जवाब, जानें टीम इंडिया के हेड कोच ने क्या कहा?