Table of Contents
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हाल ही में हुए इस हमले में देश के अलग-अलग राज्यों के निर्दोष हिन्दू नागरिकों की जान गई है। इस हमले की निंदा आज देश के साथ-साथ विदेश भी कर रहा है। ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी पोस्ट के माध्यम से अपना दुःख बयां किया है।
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने साझा किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर हर तरफ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर चर्चा देखने को मिल रही है। सभी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से श्रंद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट साझा किया और लिखा, ''दुःखी और टूटा हुआ दिल'' इस पोस्ट में उन्होंने ब्रोकेन हार्ट भी शेयर किया।

बता दें कि इस समय दुनियाभर में पहलगाम हमले को लेकर आक्रोश है और सभी इसको लेकर शोक जता रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने इसके लिए अपना दुख जताया है और इसे दिल टूटने वाला करार दिया है। बता दें कि क्रिकेट जगत इस हमले से सन्न है और भारत के खिलाड़ी भी इसकी निंदा कर रहे हैं।
Pahalgam Terror Attack: भारतीय खिलाड़ियों ने भी जताया शोक
पहलगाम में कायराना हमले की भारतीय खिलाड़ियों ने भी निंदा की है। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल जैसे प्लेयर्स शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने हमले की कड़ी निंदा की है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
BCCI ने भी प्रतिक्रिया
इस हमले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रतिक्रिया जारी की है। सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "बीसीसीआई की तरफ से वे इस हमले की निंदा करते हैं। इससे आतंकी हमले से पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूबा हुआ है। हम इस विकट परिस्थिति में सभी लोगों के साथ खड़े हैं और मरने वालों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।"
Read More:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।