Hardik Pandya Comeback Story By Mohammad Kaif: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के जैसा 'कमबैक' कर पाना सबके बस की बात नहीं होती है। 6-7 महीने पहले फैंस ने हार्दिक ने खूब बुरा-भला कहा, भारतीय ऑलराउंडर की खूब आलोचना हुई, लेकिन फिर उन्होंने वापसी कर सबकी बोलती बंद कर दी। फिर वही फैंस हार्दिक की तारीफों करते नजर आए। अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने हार्दिक के कमबैक की कहानी बताई। कैफ ने बताया कि हार्दिक 'मेंटल टॉर्चर' से भी गुजरे।

Hardik Pandya के कमबैक की कहानी मोहम्मद कैफ की जुबानी

मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर कर हार्दिक पांड्या की कहानी लोगों के साथ साझा की। कैफ ने वीडियो की शुरुआत करते हुए कहा, "हार्दिक पांड्या बोले कि मैं अपने आंसू किसी को दिखाना नहीं चाहता था। नहीं तो लोग और खुश होते, मजे लेते।"

कैफ ने आगे कहा, "वो दर्द अपने सीने में रखकर आगे बढ़े। बुरा सफर था, लोगों ने 'बू' किया। एक प्लेयर के रूप में मैं बता सकता हूं कि बेइज्जती और अपमान के साथ आगे बढ़ना सबसे गहरा जख्म होता है करियर में और जीवन में और वो उसे कभी नहीं भूल पाता। आप ड्रॉप कर दो। मगर आपमान के साथ, बेइज्जती सह कर आगे बढ़ना, ये किसी भी खिलाड़ी के लिए अच्छे संकेत नहीं होते।"

मेंटल टॉर्चर (Hardik Pandya)

आगे कैफ ने हार्दिक पांड्या के टॉर्चर को लेकर कहा, "खिलाड़ी उसको टॉर्चर के रूप में लेता है। मेंटल टॉर्चर की बात कर रहा हूं, जो हार्दिक पांड्या के साथ हुआ। मेंटल टॉर्चर के साथ वो आगे बढे़ विश्व कप खेलने गए, जहां उन्होंने गेंदबाजी के साथ वार किया।"

बायोपिक पर बोले कैफ

मोहम्मद कैफ ने कहा, "अगर उनकी (हार्दिक पांड्या) बायोपिक कभी बनी, तो ये जो पिछले सात महीने गुजरे हैं, वो सात महीने एक मिसाल के तौर पर होंगे और लोग उससे सीखेंगे। कैसे मुश्किल वक्त में कमबैक करना है, कैसे मुश्किल वक्त में शांत रहना है और अपने खेल पर भरोसा करके आगे बढ़ना है। वो कहानी हार्दिक पांड्या की है।" इसके आगे कैफ ने हार्दिक के आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर बात की। यहां देखें वीडियो...


Read more:

IPL 2025: पहले मुकाबले के लिए कोलकाता रवाना हुई RCB, किंग कोहली भी साथ आए नजर; KKR से है भिड़ंत