Table of Contents
Mohammad Riwan Babar Azam Dropped Pakistan Squad: पाकिस्तान टीम अभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खराब प्रदर्शन के सदमे से उबर भी नहीं पाई थी, अब कुछ ही दिन बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के साथ व्हाइट बॉल सीरीज (PAK vs NZ 2025) खेलनी है।
Pakistan Squad: रिजवान-बाबर आउट, सलमान आगा नए कप्तान
PCB ने जैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का स्क्वाड (Pakistan Squad) घोषित किया तो उसमें से कई बड़े नाम गायब रहे। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर कर दिया गया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब रिजवान की कप्तानी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। चूंकि रिजवान को टी20 टीम में जगह नहीं मिली है, ऐसे में 31 वर्षीय सलमान आगा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
पिछले दिनों शादाब खान को पाक टीम का नया कप्तान नियुक्त किए जाने की अटकलें थीं, लेकिन उन्हें कप्तान तो नहीं लेकिन उन्हें कीवियों के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपकप्तानी जरूर मिल गई है। बताते चलें कि शादाब खान ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है।
PCB ने सलमान आगा को क्यों बनाया कप्तान
PCB द्वारा जारी हुई एक स्टेटमेंट अनुसार सलमान आगा और शादाब खान को क्रमशः कप्तानी और उपकप्तानी भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट्स को ध्यान में रखते हुए सौंपी गई है। उनके सामने पहली चुनौती 2025 मेंस टी20 एशिया कप और दूसरी चुनौती 2026 टी20 वर्ल्ड कप होगी। आपको बता दें कि एशिया कप इसी साल सितंबर में खेला जाना है।
युवा खिलाड़ियों को मौका
पाकिस्तान की टी20 टीम (Pakistan Squad) में कुछ नए और युवा चेहरों को मौका दिया गया है। अब्दुल समद, हसन नवाज और मोहम्मद अली ने अब तक पाक टीम के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है। सैम अय्यूब को टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि वो अभी टखने की चोट से उबर नहीं पाए हैं। 16-26 मार्च तक पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैच खेले जाने हैं।
Read More Here: