Mohammad Rizwan: पाकिस्तान की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। हालाँकि, पहले मैच में हार के बाद मेन इन ग्रीन ने शानदार वापसी की और अगले दोनों मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज को भी अपने नाम कर लिया।
इस श्रृंखला में जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक बड़ा बयान दिया है। रिजवान ने इस जीत का श्रेय अल्लाह पाक को दिया है। बता दें कि कई मौकों पर ऐसा देखा गया है, जब वे क्रिकेट के मैदान पर धर्म को लेकर बात करते हुए दिखाई देते हैं। इसी कड़ी में अब एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
Mohammad Rizwan ने दिया बड़ा बयान
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में 22 सालों बाद पाकिस्तान ने कोई वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है। इससे पहले मेन इन ग्रीन ने आखिरी बाद साल 2002 में किसी एकदिवसीय श्रृंखला में जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस जीत के बाद अब रिजवान ने इस जीत क श्रेय अल्लाह को दे दिया है और यह अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिजवान ने कहा कि "मेरे मुल्क को बहुत-बहुत बधाई हो उनकी दुवाओं की बदौलत ही अल्लाह पाक हमें इस सीरीज में जीत दिलाई है। लोगों की दुवाएं भी हमारे साथ थीं और हमने बहुत मेहनत भी की है। हमारी मेहनत भी इस जीत में काम आई है मुझे उम्मीद है कि आप लोगों की दुवाओं में कोई कमी नहीं होगी और भरोसा है कि अल्लाह इसी तरह हमें आगे भी जीत दिलाएंगे।"
तीसरे मैच में पाकिस्तान ने दर्ज की 8 विकेट से जीत
बात दें कि पहले मैच में हार के बाद पाकिस्तान ने इस सीरीज में बेहतरीन वापसी की और अंतिम दोनों मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम किया। तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 140 रन बनाए थे और इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने इसे 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसी के साथ मेन इन ग्रीन ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।
READ MORE HERE :