कप्तान बनने के बाद Mohammad Rizwan ने अपनी टीम को दिया ये पहला संदेश

Mohammad Rizwan First Statement After Becoming Captain: पाकिस्तान के नए व्हाइट-बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान टीम को अपने पहले संदेश में कहा है कि वह राजा की तरह काम नहीं करेंगे, बल्कि अपने साथियों की सेवा करने की कोशिश करेंगे। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Mohammad Rizwan gave this first message to his team after becoming captain

Mohammad Rizwan gave this first message to his team after becoming captain

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Mohammad Rizwan First Statement After Becoming Captain: पाकिस्तान के नए व्हाइट-बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान टीम को अपने पहले संदेश में कहा है कि वह राजा की तरह काम नहीं करेंगे, बल्कि अपने साथियों की सेवा करने की कोशिश करेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज ने रविवार (27 अक्टूबर 2024) को व्हाइट-बॉल टीमों की कमान संभाली, जब बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल अब पाकिस्तान के नवनियुक्त व्हाइट-बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने टीम की एकता को प्राथमिकता देने का वादा किया और गुटबाजी के किसी भी दावे को खारिज कर दिया। वह अपने साथियों पर शासन करने के बजाय उनकी सेवा करने पर जोर देते हैं।

Mohammad Rizwan First Statement After Becoming Captain

आपको बताते चलें कि रविवार को रिजवान ने व्हाइट-बॉल टीमों के कप्तान के रूप में पदभार संभाला और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पूरी पाकिस्तान टीम एक समूह है। नए कप्तान के रूप में, रिजवान ने वादा किया कि वह देखेंगे कि टीम के सभी 15 सदस्य अपने तरीके से नेता की तरह काम करें। मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने दावा किया कि अगर वह कप्तान के तौर पर खुद को बादशाह मानने लगे तो चीजें बिखर जाएंगी और वह टीम के सदस्यों की सेवा करने के लिए वहां मौजूद हैं। नए कप्तान ने वादा किया कि टीम हमेशा मैदान पर लड़ने का जज्बा दिखाएगी।

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने कहा, “अगर मैं कप्तान के तौर पर खुद को बादशाह मानने लगूं तो सब बिखर जाएगा। बल्कि एक नेता के तौर पर मैं टीम के 15 लोगों की सेवा करने के लिए यहां हूं। ऐसा ही होना चाहिए। उपलब्धियों के बारे में इंशाअल्लाह, हमारे पास हमारे बॉक्स में मौजूद सभी लोगों का संदेश और समर्थन है, जो हमसे केवल एक ही बात कह रहे हैं। लड़ो, लड़ो और लड़ो। वे हमें बार-बार यही संदेश भेजते रहते हैं और हम पूरी कोशिश करेंगे, इंशाअल्लाह, पूरे देश को यह दिखाने की कि हममें लड़ने की कोई कमी नहीं है। हमने नतीजे अल्लाह पर छोड़ दिए हैं और जो भी नतीजा आएगा, हम उसे स्वीकार करेंगे। लेकिन लड़ने के जज्बे के मामले में कोई कमी नहीं होगी- यह हमारी गारंटी है।”

रिजवान ने इस दौरान आगे कहा, “देखिए, जहां तक इन अफवाहों का सवाल है, वे कहीं से सुनी गई होंगी। लेकिन अगर मैं किसी समूह का हिस्सा हूं, तो वह पाकिस्तान टीम का समूह है- हमारा पूरा समूह। अब जब मैं कप्तान हूं, तो मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पाकिस्तान के सभी पंद्रह खिलाड़ी अपने-अपने तरीके से कप्तान हैं। कप्तान के तौर पर मेरी भूमिका कार्यों को अंजाम देना, प्रेजेंटेशन में भाग लेना और कॉन्फ्रेंस को संभालना है। मैं ये काम कर रहा हूं और इंशाअल्लाह हमारी पाकिस्तान टीम के सभी सदस्य भी अपने-अपने तरीके से कप्तान हैं क्योंकि, जैसा कि आप देख सकते हैं, हर कोई किसी न किसी तरह से नेतृत्व कर रहा है।”

 

 

READ MORE HERE :

IPL 2025 CSK RETENTION LIST: एमएस धोनी सहित इन खिलाड़ियों को चेन्नई ने किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025 Mumbai Indians RETENTION LIST: मेगा ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस, देखें लिस्ट!

IPL 2025 Gujarat Titans RETENTION LIST: मेगा ऑक्शन से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी गुजरात! जानें किन-किन प्लेयर्स का नाम शामिल

IPL 2025 SUNRISERS HYDERABAD RETENTION LIST: कमिंस, क्लासेन और हेड में से किसे रिटेन करेगी हैदराबाद? देखें पूरी लिस्ट

#Mohammad Rizwan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe