Babar Azam के स्थान पर Mohammad Rizwan को बनाया गया पाकिस्तान टीम का कप्तान

Mohammad Rizwan Replaces Babar Azam as Pakistan Captain: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आखिरकार 27 अक्टूबर 2024 को एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मोहम्मद रिजवान को टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान घोषित किया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Mohammad Rizwan Replaces Babar Azam as Pakistan Captain

Mohammad Rizwan Replaces Babar Azam as Pakistan Captain

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Mohammad Rizwan Replaces Babar Azam as Pakistan Captain: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आखिरकार 27 अक्टूबर 2024 को एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मोहम्मद रिजवान को टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान घोषित किया। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। जहां उन्होंने ऑलराउंडर सलमान अली आगा को टीम का नया उप-कप्तान घोषित किया। मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) बाबर आजम की जगह लेंगे, जिन्होंने पहले सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी।

Mohammad Rizwan Replaces Babar Azam as Pakistan Captain

आपको बताते चलें कि 30 वर्षीय बाबर आजम (Babar Azam) को मार्च में फिर से कप्तान नियुक्त किया गया था। पिछले साल भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था। लेकिन यह कदम उल्टा पड़ गया क्योंकि पाकिस्तान वेस्टइंडीज और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सका, जिसके कारण बाबर को फिर से टीम के कप्तान के रूप में अपनी भूमिका से हटना पड़ा।

मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने चैंपियंस कप के 5 मेंटर और कोच से बात की और उनमें से अधिकांश का मानना था कि मोहम्मद रिजवान को कप्तान और सलमान अली आगा को उप-कप्तान होना चाहिए।" इस दौरान उन्होंने आगे कहा, "हमने चैंपियंस कप के 5 मेंटर और कोच से बात की और उनमें से अधिकांश का मानना था कि मोहम्मद रिजवान को कप्तान और सलमान अली आगा को उप-कप्तान होना चाहिए।"

गौरतलब है कि कप्तान के तौर पर रिजवान का पहला काम ऑस्ट्रेलिया का दौरा है, जहां पाकिस्तान 4 नवंबर से तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा। 32 वर्षीय रिजवान 24 नवंबर से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भी टीम की अगुआई करेंगे। इस बीच मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने पाकिस्तान के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में श्रेणी ए में अपना स्थान बरकरार रखा है। घटनाओं के एक और मोड़ में अब उप-कप्तान सलमान अली आगा जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान की अगुआई करेंगे। जो 01 दिसंबर 2024 से बुलावायो में शुरू होगी, क्योंकि रिजवान टीम का हिस्सा नहीं हैं।

 

 

READ MORE HERE :

IPL 2025 CSK RETENTION LIST: एमएस धोनी सहित इन खिलाड़ियों को चेन्नई ने किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025 Mumbai Indians RETENTION LIST: मेगा ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस, देखें लिस्ट!

IPL 2025 Gujarat Titans RETENTION LIST: मेगा ऑक्शन से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी गुजरात! जानें किन-किन प्लेयर्स का नाम शामिल

IPL 2025 SUNRISERS HYDERABAD RETENTION LIST: कमिंस, क्लासेन और हेड में से किसे रिटेन करेगी हैदराबाद? देखें पूरी लिस्ट

#Babar Azam #Mohammad Rizwan #BABAR AZAM BATTING #BABAR AZAM CAPTAINCY
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe