अपनी झूठी इंजरी की चोट पर भड़के Mohammed Shami, कहा ‘इस तरह की बकवास खबरें क्यों...’

Mohammed Shami Angry on Fake Injury Rumors: स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपनी भागीदारी पर सवाल उठाने वाली फर्जी खबरों का खुलासा किया है। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Mohammed Shami angry over his fake injury rumors and news stories

Mohammed Shami angry over his fake injury rumors and news stories

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Mohammed Shami Angry on Fake Injury Rumors: स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपनी भागीदारी पर सवाल उठाने वाली फर्जी खबरों का खुलासा किया है। दरअसल मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही मैदान से बाहर हैं और टखने की चोट के लिए उनकी सर्जरी हुई है। इस बीच बुधवार (02 अक्टूबर 2024) को उनकी चोट की एक खबर सामने आई, जिसको अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने खारिज करते हुए अपना बयान जारी किया।

Mohammed Shami Angry on Fake Injury Rumors

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पुनर्वास से गुजर रहे हैं और न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए समय पर फिट होने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ने हाल ही में फर्जी खबरों का खुलासा किया जिसमें दावा किया गया था कि उनके घुटने में सूजन आ गई है और भारतीय टीम में उनकी वापसी में देरी हो रही है।

उत्तर प्रदेश में जन्मे तेज गेंदबाज ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा कि न तो उन्होंने और न ही बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इस तरह के बयान दिए हैं और अपने फैंस से ऐसी फर्जी खबरों पर ध्यान न देने को कहा है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ट्विटर पर लिखा, “इस तरह की बेबुनियाद अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। न तो बीसीसीआई ने और न ही मैंने इस बात का जिक्र किया है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हूं। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अनधिकृत स्रोतों से आने वाली ऐसी खबरों पर ध्यान न दें। कृपया रुकें और ऐसी झूठी और झूठी खबरें न फैलाएं, खासकर मेरे बयान के बिना।”

गौरतलब है कि हाल ही में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने उल्लेख किया था कि वह अपनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह खुद को वापस एक्शन में लाने की जल्दबाजी नहीं करेंगे और टीम में तभी लौटेंगे जब वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। शमी की गेंदबाजी की भारत को ऑस्ट्रेलिया में सख्त जरूरत होगी। जहां वे 2018-19 और 2020-21 में क्रमशः अपने घर में कंगारुओं को हराकर सीरीज जीत की हैट्रिक पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

 

READ MORE HERE :

IND vs BAN 2nd Test 4th Day Highlights: कानपुर टेस्ट के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजों को जमकर धोया, देखें पूरी हाईलाइट्स

Rishabh Pant Stump Mic Video: स्टम्प माइक पर पंत का ये डायलॉग सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, ‘हेलमेट से LBW…’

‘बैट चाहिए क्या तुझे? ये बल्ला कौन नहीं चाहेगा?’ Virat Kohli के बल्ले से छक्के लगाकर Akash Deep ने किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए पूरे किए सबसे तेज 27000 अंतर्राष्ट्रीय रन

 

Mohammed Shami Angry on Fake Injury Rumors । Mohammed Shami React on Fake Injury Rumors । Mohammed Shami Angry on Fake News । Mohammed Shami । CRICKET । SPORTS YAARI

#Mohammed Shami # mohammed shami return # mohammed shami injury # mohammed shami news #mohammed shami injury update #Mohammed Shami Angry on Fake News #Mohammed Shami Angry on Fake Injury Rumors #Mohammed Shami React on Fake Injury Rumors
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe