Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के एक दिग्गज क्रिकेट ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। दरअसल हम बात विकेटकीपर बैटर और बंगाल के क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा की कर रहे हैं। हाल ही में रणजी ट्रॉफी के दौरान 40 वर्षीय क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास की घोषणा कर दी। बंगाल बनाम पंजाब मुकाबला उनके करियर का आखिरी रणजी मैच बना। साहा के साथी खिलाड़ी और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने उन्हें एक इमोशनल संदेश के जरिए फेयरवेल दिया है।
Mohammed Shami ने ऋद्दिमान साहा को दिया फेयरवेल
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बंगाल के अपने साथी क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक मेसेज साझा किया। इसमें उन्होंने साहा को लेकर कहा कि उनकी लेगेसी आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगी। साथ ही उन्होंने साथ में बिताए यादगार पलों का भी जिक्र किया।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा,
"आज हम भारतीय क्रिकेट के सच्चे दिग्गज रिद्धिमान साहा को विदाई दे रहे हैं। उनके शानदार ग्लव वर्क और मैदान के अंदर और बाहर अनगिनत यादगार पलों ने एक अमिट छाप छोड़ी है। रणजी ट्रॉफी से लेकर राष्ट्रीय टीम तक, उनके समर्पण और जुनून ने हम सभी को प्रेरित किया है। आपके अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं, रिद्धिमान। आपकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी"
यहां देखें ट्वीट:
Today we bid farewell to a true legend of Indian cricket, Wriddhiman Saha. His brilliant glove work and countless memorable moments, both on and off the field, have left an indelible mark. From the Ranji Trophy to the national team, his dedication and passion have inspired us… pic.twitter.com/qECcX88WCk
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) February 1, 2025
Read More Here:
टी20 इंटरनेशनल में अपने डेब्यू को लेकर भावुक हुए Harshit Rana, कहा-"यह किसी सपने के जैसा है"