तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर में से एक हैं, लेकिन वे पिछले कुछ महीनों से चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं। 2023 के विश्वकप के दौरान ही उन्होंने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था, जिसमें उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था।
इस टूर्नामेंट के दौरान उन्हें एंकल में चोट का सामना करना पड़ा था और उन्हें इस चोट की सर्जरी करानी पड़ गई थी। इसके बाद से ही मोहम्मद शमी क्रिकेट से दूर है और वापसी करने की तैयारी कर रहे है। उनके फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उनपर अभी काफी काम किया जा रहा है।
Mohammed Shami : कब होगी वापसी?
मोहम्मद शमी अभी एनसीए में रिहैब कर रहे है। मोहम्मद शमी की वापसी के लिए बीसीसीआई अभी काफी सावधानी से काम कर रही हैं। वो नहीं चाहते है कि जल्दी वापसी कराने के चक्कर मे उनकी फिटनेस को कोई भी नुकसान हो।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के हिसाब से शमी ने अभी ही गेंदबाज़ी शुरू की है। पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते है लेकिन अब वो भारतीय टीम के लिए न्यू जीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेते हुए नज़र आएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक वो न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे या तीसरे टेस्ट मुकाबले में वापसी करते हुए नज़र आने वाले है। वही वो इस से पहले बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में भी एक मुकाबला खेलेंगे। वो बंगाल की तरफ से उत्तर प्रदेश के खिलाफ 11 अक्टूबर से शुरू हुए मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते है।
READ MORE HERE :