Mohammed Shami Daughter Aaira Shami Holi 2025 Celebration: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रोजा ना रखने के कारण शमी की जमकर आलोचना हुई थी। अब उनकी बेटी आरिया के होली खेलने पर बवाल होता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग आरिया शमी के होली खेलने को गलत ठहराते हुए दिख रहे हैं।
Mohammed Shami की बेटी ने खेली होली
बता दें कि शमी की बेटी आरिया अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती हैं। हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया के जरिए आरिया की एक तस्वीर शेयर करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। इस तस्वीर में शमी की बेटी रंगों में रंगी हुई नजर आईं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर लोगों ने किए भद्दे कमेंट
हसीन जहां के तस्वीर शेयर करते ही लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। कई लोगों ने इस तस्वीर को देखकर होली की शुभकामनाएं दीं, तो वहीं तमाम लोगों ने आरिया के होली खेलने को गलत ठहराया। लोगों ने आरिया के होली खेलने पर भद्दे कमेंट्स भी किए।


चैंपियंस ट्रॉफी में चमके Mohammed Shami
हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस में शमी कमाल की लय में दिखाई दिए थे। वह भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। शमी ने 5 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए थे। टूर्नामेंट से पहले वह इंजरी से परेशान थे। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेली थी, जिसके जरिए शमी ने वापसी की थी।
Mohammed Shami का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि शमी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 122 पारियों में उन्होंने 27.71 की औसत से 229 विकेट चटका लिए हैं। इसके अलावा शमी ने वनडे की 107 पारियों में 206 विकेट ले लिए हैं। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 25 टी20 इंटरनेशनल में भारतीय गेंदबाज ने 27 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
Read more:
IPL 2025 में 9 भारतीय और 1 विदेशी कप्तान, जानें किसकी है कितनी सैलरी; एक क्लिक में मिलेगी पूरी डिटेल