Mohammed Shami Injury Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इसी महीने खेली जानी है। इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है और भारत का एक खिलाड़ी फिट हो चुका है। दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वे जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं।
बता दें कि शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में नहीं चुना गया है लेकिन अब वे मैदान पर वापसी करने वाले हैं। शमी जल्द ही मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे और यह टीम इंडिया के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। अगर शमी फिट हो जाते हैं, तो उन्हें शायद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा जा सकता है।
Mohammed Shami Injury Update
दरअसल, शमी पिछले एक सालों से चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं और अब वे मैदान पर वापसी करने वाले हैं। शमी अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वे जल्द ही रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। शमी बुधवार से शुरू हो रहे मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले के जरिए बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
शमी की वापसी पर बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव नरेश ओझा ने बताया कि "बंगाल रणजी टीम को आगे बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है। शमी बुधवार को इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। शमी की वापसी से बंगाल क्रिकेट टीम को भी बढ़ावा मिलेगा और इसके साथ ही खिलाड़ियों को भी और अधिक आत्मविश्वास मिलेगा।"
बता दें कि शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार कोई मैच 19 नवंबर 2023 को खेला था। इसके बाद से स्टार पेसर ने टीम इंडिया के लिए या फिर कोई भी मैच नहीं खेला है। अब उनको चोटिल हुए लगभग एक साल हुए हैं और अब रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में वे चोट के एक साल बाद वापसी करने वाले हैं।
READ MORE HERE:
'भारत के लिए पाकिस्तान सुरक्षित नहीं है...' क्या Mohammad Hafeez ने इस बयान से PCB की खोली सारी पोल
'भारत के लिए वापसी करना...' Kl Rahul ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को छोड़ने की बताई वजह, पढ़ें रिपोर्ट