Mohammed Shami Injury Speculation Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है। मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। वहीं बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने शायद एक बड़ी गलती कर दी। यह गलती रही मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाना। शमी ने काफी खराब गेंदबाजी की। उन्होंने पहले ही ओवर में 5 वाइड बॉल फेंकी। इसके बाद उन्हें कुछ दिक्कत हुई और वो मैदान के बाहर जाकर फिजियो से मिले। वहीं पारी का 49वां ओवर फेंकते वक्त शमी कुछ अहसज भी दिखाई दिए।
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या टीम इंडिया ने चोटिल शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मौका दिया? इस सवाल का कोई आधिकारिक जवाब तो नहीं मिल सका है, लेकिन अटकों के मुताबिक यह ठीक भी साबित हो सकता है।
पहले ही ओवर से मुश्किल में दिखे शमी
बता दें कि पहले बॉलिंग करने के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया की तरफ से पहले ओवर की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी को सौंपी गई। भारतीय पेसर ने पहले ही ओवर में 5 वाइड बॉल फेंक दी। सटीक गेंदबाजी के लिए मशहूर शमी की तरफ से ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। इसके बाद शमी को पैर में कुछ दिक्कत महसूस हुई और फिजियो से ट्रीटमेंट के लिए वह मैदान के बाहर गए। हालांकि वह थोड़ी देर बाद ही मैदान पर वापस आ गए। शमी ने भारत के लिए 49वां ओवर फेंका, जिसमें कुछ असहज दिखाई दिए, जिससे इंजरी की अटकलें तेज हुईं। हालांकि स्पोर्ट्स यारी शमी की किसी भी तरह की इंजरी पुष्टि नहीं करता है।
गौरतलब है कि शमी ने मुकाबले में 8 ओवर फेंके, जिसमें 43 रन खर्चे। इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। वहीं इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए थे।
Read more:
IND vs PAK: मोहम्मद रिज़वान 46 रन की पारी खेलकर हुए आउट, पाकिस्तान के कांपे पैर
IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने सऊद शकील का चटकाया बड़ा विकेट, पाकिस्तान की परेशानी बढ़ी!