Mohammed Shami injury update: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उनकी कमी टीम इंडिया को जरूर खल रही है लेकिन अब टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि शमी चोट के बाद अब वापसी करने वाले हैं और जल्द ही भारत की जर्सी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
बता दें कि शमी आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2023 में नवंबर में खेलते हुए दिखाई दिए थे। उसके बाद से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भारत के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे और ऐसे में इस दौरान भारतीय टीम को उनकी कमी खली। हालाँकि, अब वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Mohammed Shami जल्द कर सकते हैं वापसी
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद शमी को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। ऐसे में अब सभी को उम्मीद है कि शमी जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करें और भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दें। ऐसे में अब स्पोर्ट्स एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले फिट हो सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपनी फिटनेस परखने के लिए रणजी ट्रॉफी में मुकाबले खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। शमी ऑसट्रेलिए जाने से पहले रणजी में 2 मैच खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में इसकी उम्मीद है कि वे जल्द ही बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दें।
नवंबर में भारत को करना है ऑस्ट्रेलिया का दौरा
अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो इसी शुरुआत नवंबर में होगी और इस दौरे से शमी वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाना है और इस मुकाबले में शमी भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
READ MORE HERE:
IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, भारत ने किए 3 बड़े बदलाव
IND vs NZ 2nd Test फैंस के दिलों में बस्ते है Rohit Sharma, पुणे से सामने आया शानदार वीडियो