हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया। पहले उम्मीद थी कि शमी ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं, लेकिन अब रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके खेलने की संभावना लगभग खत्म हो गई है। शमी अगले रणजी ट्रॉफी के दो मुकाबलों में भी बंगाल टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जिनमें उनका कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलना तय माना जा रहा था।
पिछले दिनों शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की थी। उन्होंने बताया था कि वह हाल में आधे रन-अप से गेंदबाजी कर रहे थे ताकि अपने शरीर पर अनावश्यक दबाव न डालें। उन्होंने अपनी फुल रन-अप गेंदबाजी की कोशिश के दौरान महसूस किया कि फिटनेस में सुधार हो रहा है और वे जल्द ही वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। उनके इस बयान से यह संकेत मिला कि वह पूरी तरह से मैदान पर लौटने की तैयारी कर रहे थे।
Mohammed Shami मिस करेंगे रणजी ट्रॉफी
चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार से कर्नाटक और बंगाल का रणजी मुकाबला होने वाला है, जहां शमी के खेलने से फिटनेस का आकलन किया जा सकता था। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शमी की स्थिति का सही अंदाजा लगाया जा सकेगा। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद उन्होंने नेट्स में अभ्यास भी किया था, जहां भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल उन पर नजर रखे हुए थे। अभ्यास सत्र में उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद शमी ने गेंदबाजी की।
बंगाल टीम के अन्य खिलाड़ी, जैसे ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन, विकेटकीपर अभिषेक पोरेल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। शमी की इस अनुपस्थिति ने भारतीय फैंस के बीच निराशा जरूर बढ़ा दी है, जो उनकी मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
READ MORE HERE :
Rishabh Pant ने भारत को संकट से निकाला, 36 बॉल में फिफ्टी बनाकर जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा
IND vs NZ 3rd Test: Sarfaraz Khan अपने घरेलू मैदान पर सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, मुंबई में जीरो पर हुए आउट